Indore: रोजगार मेले में विभिन्न प्रतिष्ठित प्रायवेट कंपनियां देगी युवाओं को नौकरी

Share on:

इंदौर: जिले के बेरोजगार युवाओं को विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार दिलाने के लिये एक दिवसीय लघु रोजगार मेला जिला रोजगार कार्यालय इन्दौर में 27 मई 2022 (शुक्रवार) को प्रातः 10:30 बजे से 03 बजे तक आयोजित किया गया है। उप संचालक रोजगार पी.एस. मण्डलोई ने बताया कि इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित कम्पनियां जैसे एआईसीटीएसएल (पर्पल), आर्यन सिक्योरिटी, इनोबसोर्स, एवं इन्टीग्रेटेड पर्सनल सर्विस आदि लगभग 250 विभिन्न पदों के लिये युवाओं का चयन करेगी। इन पदों में सेल्स एक्जिकेटिव एवं टेक्नीशियन, टेलीकॉलर, टीम लीडर, सुरक्षा गार्ड एवं परिचालक, हैवी ड्रायवर आदि पद शामिल है।

Must Read- ओंकारेश्वर में आचार्य शंकर की 108 फीट की बहुधातु प्रतिमा, संस्थान की स्थापना के लिये भूमि आवंटित

उक्त मेले में 18 से 40 वर्ष के आवेदक शामिल हो सकते है। ड्रायवर हेतु पाँचवी एवं हैवी लायसेन्स अनिवार्य है। अन्य पदों के लिये 12वीं से लेकर स्नातकोत्तर किसी भी विषय में पास आवेदक तथा आई.टीआई., डिप्लोमा आदि योग्यता के आवेदकों भी रोजगार मेले में भाग लेकर योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते है। रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदक अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों के साथ बायोडेटा की प्रतियाँ एवं अन्य प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड आदि के प्रमाण पत्रों की फोटो प्रतियों भी आवश्यक रूप से साथ लाए।