इंदौर नगरीय निकाय चुनाव – वार्ड 27 में पार्षद पद के लिए रिश्तेदार हुए आमने-सामने, बच रहे हैं आरोप-प्रत्यारोप से

Pinal Patidar
Published on:

Indore News : वार्ड क्रमांक 27 पशुपतिनाथ वार्ड (Pashupatinath Ward) में दो रिश्तेदारों में आपस में ही टक्कर हो गई। जानकरी के लिए बता दें इस वार्ड में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने पूर्व एमआईसी सदस्य मुन्ना लाल यादव को मैदान में उतारा है।

वहीं कांग्रेस की और से देखा जाए तो इससे विनोद यादव चुनावी मैदान में उतरे हुए है। खास बात तो यह है कि मुन्ना लाल यादव के पुत्र अंकित यादव की शादी विनोद यादव के परिवार में हुई है। लेकिन अब चुनाव आते ही दोनों में टक्कर हो गई और आमने-सामने लाकर खड़ा कर दिया है।

Also Read : विरोध के बावजूद “अग्निवीर” बनने के लिए इतने आवेदन हुए रजिस्टर्ड

जानकारी के लिए बता दें दोनों परिवार 17 दिन पूर्व ही में रिश्ते के बंधन में बंधे हैं। हालांकि अगर देखा जाए तो मुन्ना लाल यादव इस वार्ड से लड़ना नहीं चाहते थे लेकिन उन्होंने विधायक रमेश मेंदोला की बात रखी। उन्हें इसी वार्ड से लड़ने के लिए कहा गया। जिसके चलते वह बिल्कुल भी मन नहीं कर पाए। बता दें दोनों ही प्रत्याशी वार्ड में वोट देने की गुजारिश जरूर कर रहे हैं लेकिन आरोप-प्रत्यारोप लगाने से बच रहे है।