इंदौर : शहर के बायपास में स्थित सेज यूनिवर्सिटी में बिजली के तार के गिरने से वहां के दो कर्मचारी घायल हो गए है। छात्र नेताओं ने तुरंत घायल कर्मचारियों को पास के प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया। इस वायरल हुए वीडियो में छात्र नेता ने बताया है कि यूनिवर्सिटी में एक दम से शॉर्ट सर्किट हो गया। हालांकि कई छात्र इस हादसे बच गए है। पर, एक कर्मचारी इस घटना के दौरान घायल हुआ है।
Also read- कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा – ‘2024 में फिर से वही होगा……’
वहीं, इस हादसे के बाद छात्र नेता रवि चौधरी ने आरोप लगाया है कि इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी का कोई भी अधिकारी भी कर्मचारी को देखने नहीं पहुंचा। वहीं, छात्र नेता ने कुणाल ने ये भी बताया है कि जहां शहर में लगातार तेज बारिश के साथ-साथ हवाओं को दौर चल रहा है। ऐसे में यह जो शॉर्ट सर्किट हुआ है और तार टूटने से जो हादसा हुआ है, उससे फिलहाल तो दो ही कर्मचारी घायल हुए हैं पर अगर इन्हें टाइम रहते हॉस्पिटल नही पहुंचाया जाता तो उनके साथ कोई बड़ी घटना घटित हो सकती थी। इसके साथ ही छात्र नेता कुणाल भी मौजूद थे। इस घटना के दौरान कैंपस में तकरीबन 100-200 छात्र मौजूद थे, हालांकि वे सभी सुरक्षित है।