कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा – ‘2024 में फिर से वही होगा……’

anukrati_gattani
Published on:

बॉलीवुड की क्वीन हमेशा अपने बेबाकी अंदाज के लिए फेमस है। इसके कारण कंगना कुछ न कुछ मामलों में चर्चा में बनी होती है। कंगना रनौत हर टॉपिक पर अपना पक्ष खुलकर रखती है। हाल में ही एक्ट्रेस हरिद्वार पहुंची और मंडिती के दर्शन करते नजर आई। जिसके दौरान कंगना ने 2024 में देश में होने वाले लोकसभा चुनावों से जुड़े सवालों पर अपना जवाब दिया है।

लोकसभा चुनाव से जुड़े हुए सवालों पर कंगना ने कहा है कि चुनाव को लेकर लोगों में बहुत एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। 2019 में जो हुआ तो इस बार यानी 2024 में वही होने वाला है। आपको बता दें कि कंगना पीएम मोदी की बहुत बड़ी फैन है। अपने सोशल मीडिया से भी कई बार कंगना प्रधानमंत्री का सपोर्ट करते हुए नजर आई है। लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी की गठबंधन एनडीए ने 353 सीटों को जीतकर सरकार बनाई थी। अब इस बार कंगना का मानना है कि 2024 के लोकसभा चुनावों में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी।

Also read- कंगना रनौत ने पैपराजी को इस वजह से लगाई फटकार, वीडियो देख फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

कंगना ने बताया कि उनकी केदारनाथ धाम जाने की इच्छा है। वहीं, उन्होंने बोला कि वो उस गुफा में भी जाएंगी जिधर पर प्रधानमंत्री मोदी ने ध्यान किया था। कंगना ने हरिद्वार में दक्षिण काली मंदिर पर पूजा कर गंगा आरती में भी भाग लिया। वहीं, हाल ही में कंगना ने अपनी अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग को पूरा किया है। इस फिल्म हमारे देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म की डायरेक्टर भी एक्ट्रेस ही है। बता दें फिल्म में मैन रोल कंगना निभाते दिखेंगी। एक्ट्रेस कंगना के साथ फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और विशाल नायर मैन किरदार में दिखेंगे।