Indore Swachh Survekshan 2022: आयुक्त ने झोन 15 का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश

Piru lal kumbhkaar
Published on:

इंदौर। आयुक्त प्रतिभा पाल(Commissioner Pratibha Pal) द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के मुख्य सर्वेक्षण के पूर्व शहर के विभिन्न क्षेत्रो/वार्डो में स्वच्छ सर्वेक्षण की गाइड लाईन तथा प्रोटोकॉल अनुसार किये गये कार्यो का प्री स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत लगातार निरीक्षण कर रही है। इसी क्रम आज आयुक्त सुश्री पाल द्वारा झोन 15 के विभिन्न वार्डो का प्री स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी चन्द्रशेखर निगम, क्षेत्रीय झोनल अधिकारी नदीम खान, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, एनजीओ प्रतिनिधि व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा आज झोन 15 के विभिन्न वार्डो व शहर के विभिन्न स्थानो में प्री स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत प्रातः 8 बजे से निरीक्षण प्रारंभ किया। आयुक्त द्वारा झोन 15 अंतर्गत लोकमान्य नगर, सिद्धार्थ कालोनी, उषा नगर, सुदामा नगर, रणजीत हनुमान मंदिर, महालक्ष्मी नगर, गुमास्ता नगर व अन्य क्षेत्रो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खाली प्लॉटो पर कचरा दिखाई देने पर, कचरे की जांच कर दस्तावेजो के आधार पर संबंधितो के विरूद्ध स्पॉट फाईन करने के सीएसआई व दरोगा को निर्देश दिये गये।

must read: Indore News: ढक्कनवाला कुंआ स्थित हाट बाजार का होगा कायाकल्प, बनेगा ओपन एयर थिएटर

साथ उषा नगर एक्सटेंशन में स्थित महालक्ष्मी मंदिर उद्यान में मिटटी डालने, पौधारोपण करने, सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही सिंचाई करने के भी संबंधितो को निर्देश दिये गये। गुमास्ता नगर आरएक्स गार्डन के निरीक्षण के दौरान क्षेत्रिय नागरिको द्वारा गार्डन में पानी की कमी एवं बडा गार्डन होने से पाईप के माध्यम से सिंचाई नही होने की जानकारी दिये जाने पर आयुक्त द्वारा पीएचई के सहायक यंत्री को गार्डन के अंदर पाईप लाईन डालकर 10 स्थानो पर सिंचाई हेतु नोजल लगाने के निर्देश दिये गये, जिससे की गार्डन में सिंचाई का कार्य आसानी से हो सके।

आयुक्त द्वारा कम्पोस्ट पिट, सी एंड डी वेस्ट व कचरा सेग्रिगेशन के संबंध में दिये निर्देश

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा प्री स्वच्छ सर्वेक्षण के निरीक्षण के दौरान समस्त स्वास्थ्य अधिकारी एवं सीएसआई को अपने-अपने झोन क्षेत्र में बने कम्पोस्ट के निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए, कहा कि होली के पश्चात कम्पोस्ट में पत्तियों के ढेर के साथ बलून व पोलिथिन या अन्य कोई ऐसा कचरा मिक्स हो रहा है तो उन्हे सेग्रिगेट कर अलग-अलग उठावाए। साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी व सीएसआई को अतिरिक्त टैक्टर के माध्यम से रात्रि तक कचरा सेग्रिगेट कर उठाने के भी निर्देश दिये गये। आयुक्त द्वारा समस्त भवन अधिकारी व समस्त भवन निरीक्षक को अपने-अपने झोन क्षेत्र में सी एंड डी वेस्ट निर्माण कार्य को आगामी 7 दिवस में हटाने के साथ ही सी एंड डी वेस्ट निर्माणधीन साईट पूर्ण तरह से कवर करने तथा मेजर रोड व गलियां भी कवर करने के निर्देश दिये गये।

must read: पैरों से पेंटिंग बनाने वाले दिव्यांग आयुष कुंडल का सपना हुआ पूरा, PM मोदी से हुई मुलाक़ात

इसके साथ ही आयुक्त द्वारा समस्त उद्यान दरोगा को अपने-अपने वार्ड क्षेत्रो के उद्यानो में निंदाई, गुडाई व थाल बनाने का कार्य आगामी 7 दिवस तक पूर्ण करने के साथ ही उद्यानों में जोे कम्पोस्ट पिट बने हुए है, अगर वह खाली तो उसे पत्तियों से भरकर खाद निर्माण का कार्य किया जाना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये गये।