Indore: मालवीय बस सर्विस पर कलेक्टर का कड़ा एक्शन, निरस्त किए लाइसेंस, मालिक पर दर्ज किया केस

diksha
Published on:

Indore: आज मालवीय बस सर्विस की इंदौर आ रही बस बाई ग्राम के पास दुर्घटना का शिकार हो गई थी. सूचना मिलने पर कलेक्टर मनीष सिंह ने एडीएम पवन जैन और RTO रघुवंशी को तत्काल मौके पर भेज दिया था. कलेक्टर ने नागरिकों की जान से खिलवाड़ करने पर ट्रैवल्स के मालिक पर अपराधिक प्रकरण दर्ज करने के आदेश भी दिए थे. कलेक्टर ने उपरोक्त बस सर्विस की सभी बसों के इंदौर में प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. उन्होंने दुर्घटना की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश अधिकारियों को दिए है.

Must Read- IIFA 2022 के मंच पर Sara Ali Khan ने सबके सामने Salman Khan को बोल दिया “अंकल”, भाईजान ने दी धमकी

मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर मनीष सिंह ने दुर्घटनाग्रस्त बस के मालिक राधेश्याम मालवीय के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज करने के निर्देश जारी करते हुए आरटीओ को यह आदेश दिया है कि ट्रेवल्स की सभी बसों के परमिट तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिए जाएं. कलेक्टर मनीष सिंह ने इसके लिए कड़ी कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं.