Indore : स्टार्टअप नीति योजना 13 मई को होगी लांच, अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी

Share on:

इंदौर(Indore) : मध्यप्रदेश स्टार्टअप नीति एवं कार्यान्वयन योजना 2022 का शुभारंभ कार्यक्रम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(CM Shivraj Singh Chauhan) के मुख्य आतिथ्य में 13 मई 2022 को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली कनेक्ट होंगे एवं उनके कर कमलों द्वारा इस नई नीति का शुभारंभ किया जायेगा। इसी सिलसिले में मध्यप्रदेश उद्योग आयुक्त द्वारा उक्त कार्यक्रम हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। संचालक एमएसमएई  विशेष गढ़पाले उपरोक्त कार्यक्रम के नोडल अधिकारी रहेंगे व समस्त अधिकारी उनके साथ समन्वय बना कर कार्य संपादित करेंगे।

उपरोक्त कार्यक्रम के लिए उप संचालक पंकज दुबे, सहायक संचालक प्रशांत त्रिवेदी एवं जयन्त सिंह, सहायक प्रबंधक विवेक यादव एवं  आशीष पालीवाल तथा E&Y की समस्त टीम सभी संबंधितों से समन्वय एवं मंचीय कार्यक्रम से संबंधित समस्त कार्य देखेंगे। उप संचालक राजेश अग्रवाल, सहायक संचालक शशि भूषण दुबे एवं तृप्ति पाटिल एवं सहायक प्रबंधक अनुश्री सक्सेना कार्यक्रम के प्रचार प्रसार की व्यवस्था हेतु समन्वय एवं कार्यक्रम स्थल के लिये बेकड्राप, स्टैण्डीज, डायस प्लान, एवं आमंत्रण पत्रों का मुद्रण, कार्यक्रम के प्रस्तुतीकरण के लिये उद्घोषक की व्यवस्था, उद्घोषक को कार्यक्रम की उद्घोषणा हेतु क बिन्दु उपलब्ध कराना, उपरोक्त हेतु माध्यम के साथ समन्वय का कार्य देखेंगे।

Read More : Alia Bhatt-Ranbir Kapoor की रिसेप्शन पार्टी में क्यों नहीं जा रही थी Malaika Arora, सामने आई वजह

उप संचालक दीप सिंह एवं सहायक संचालक दिनेश कुमार कार्यक्रम में भाग लेने वाले अतिथियों के लिये फोल्डर, कार्यक्रम के लिये आमंत्रितों की सूची एवं इंदौर के आमंत्रितों को आमंत्रण पत्र प्रेषित किया जाना। कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले स्टार्टअप्स की जानकारी एवं समन्वय का कार्य देखेंगे। इसी प्रकार उप संचालक मुकुन्द शर्मा एवं उप संचालक अम्बरीष सेक्टर सेमिनार की व्यवस्था देखेंगे।

महाप्रबंधक एवं अधीनस्थ स्टाफ, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यक्रम स्थल पर आगंतुकों हेतु रजिस्ट्रेशन काउंटर एवं हेल्पडेस्क, आगंतुकों को कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार बैठक व्यवस्था, विशिष्ट अतिथियों के लिये बैठक व्यवस्था, प्रेस की बैठक व्यवस्था पुलिस कमिश्नर, कलेक्टर, यातायात प्रभारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अग्निशमन अधिकारी को आवश्यक व्यवस्था हेतु समन्वय, अतिथियों की बैठने की व्यवस्था, विशेष अतिथियों के स्वागत आदि कार्यों की रूपरेखा एवं व्यवस्था, इंदौर के आमंत्रितों/अतिथियों को आमंत्रण पत्र का वितरण, इंदौर एवं अन्य जिलों से आमंत्रित किये गये स्टार्टअप्स के साथ समन्वय का कार्य देखेंगे।

Read More : पत्रकारों ने भेजी PM Modi को ये शिकायत, मुख्यमंत्री से कि सुरक्षा अधिनियम लागू करने की मांग

मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम की टीम इवेंट पार्टनर/कंसलटेंट से समन्वय, लॉजिस्टिक व्यवस्था, स्पीकर्स के साथ समन्वय का कार्य देखेंगे। प्रबंधक सत्येन्द्र कुमार एवं  सिद्धार्थ खरे, सहायक प्रबंधक  प्रियंका गोयल, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भोपाल तत्काल प्रभाव से उद्योग संचालनालय के स्टार्टअप सेल के प्रभारी उप संचालक पंकज दुबे के निर्देशन में आगामी कार्यक्रम तक कार्य संपादित करेंगे।