Indore : उद्यान में भोजन बनाने व गंदगी फैलाने पर लिया जाएगा 25 हजार का स्पॉट फाईन

Suruchi
Published on:

इंदौर(Indore): आयुक्त प्रतिभा पाल(Pratibha Pal) के निर्देश के क्रम में शहर में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत शहर में स्थित उद्यानो का विकास व सौन्दर्यीकरण कार्य किया जा रहा है, इसी क्रम में आयुक्त द्वारा शहर तथा उद्यानो में किसी भी प्रकार का कचरा व गंदगी करने वालो के विरूद्ध स्पॉट फाईन करने के निर्देश दिये गये। उद्यान अधिकारी चेतन पाटिल ने बताया कि आयुक्त महोदय के निर्देश के क्रम में शहर के उद्यानो का विकास व सौन्दर्यीकरण कार्य किया जा रहा है।

Read More : जल्द Kareena Kapoor को छोड़ने वाले है Saif Ali Khan😨😱! इस एक्ट्रेस से कर सकते है तीसरी शादी😵

इसके विपरित झोन 11 वार्ड 48 के अंतर्गत मिश्र विहार कालोनी स्थित उद्यान के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उक्त उद्यान में शादी समारोह आयोजित कर भोजन बनाया जा रहा है, जिससे की उद्यान में कचरा व गंदगी फैलाया जा रहा है, इस पर उद्यान अधिकारी चेतन पाटिल द्वारा झोन 11 सीएसआई व दरोगा को मौके पर बुलाकर मिश्र विहार कालोनी उद्यान में सुरेश जांगिड़ 27 मिश्र विहार कॉलोनी परिवार द्वारा उद्यान में शादी समारोह किया जा रहा था, बगीचे में शादी समारोह करने पर आयोजक के विरूद्ध रूपये 25 हजार का स्पॉट फाईन वसुल कर उपरोक्त उद्यान से केटरिंग, सजावट सामग्री आदि भी उद्यान से हटावाई गई।