Indore : मालवांचल यूनिवर्सिटी में पैरामेडिकल साइंसेस द्वारा सेमिनार आयोजित, युवाओं को इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स ने दिया मार्गदर्शन

Share on:

इंदौर(Indore) : इंडेक्स डिपार्टमेंट आफ फिजियोथैरेपी और पैरामेडिकल साइंसेस मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा सेमिनार आयोजित किया गया। इसमें विद्यार्थियों को फ्लेबोटोमिस्ट ( ब्लड सैंपल लैब टेक्नीशियन ) के करियर के बारे में जानकारी दी गई। इसमें प्राचार्य डॅा.रेशमा खुराना ने युवाओं को फ्लेबोटोमिस्ट में करियर बनाने के लिए जरूरी बातों की जानकारी दी। इस अवसर पर रेकॅान पराशर ने कहा कि फ्लेबोटोमिस्ट या लैब टेक्नीशियन के लिए कम्युनिकेशन स्किल्स भी बेहद जरूरी होती है।

Read More : NABARD Recruitment 2022 : राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक ने जारी की 177 विकास सहायक पदों पर Sarkari Job Alert, जानिए आवेदन प्रकिया

इसमें एक मरीज के साथ बेहतर संवाद के जरिए उसकी बीमारी के बारे में सही तरह से समझना जरूरी होता है। इसके बाद ही आप मरीज की सही तरीके से जांच कर सकते है। लैब टैक्नीशियन के लिए संवेदनशील होना भी जरूरी है। डॅा.सुदर्शन गुप्ता ने कहा कि मरीज का ब्लड लेने से पहले तीन चरण होते है। इसमें सैंपल लेना,सही जगह उसे पहुंचाना और तीसरी उसकी जांच रिपोर्ट बनाना। इसमें पहला चरण सबसे महत्वपूर्ण होता है क्योंकि कई बार सही तरीके से सैंपल न लेकर इसमें कई गलतियां की जाती है। इसका सीधा असर जांच पर पड़ता है। अश्विन शर्मा ने कहा कि फ्लेबोटोमिस्ट एक बेहतर उद्यमी भी बन सकता है।

Read More : Indore : स्वस्थ दिल के लिए मेदांता हॉस्पिटल के सहयोग से डॉ. अलकेश जैन ने हृदय रोग परिक्षण शिविर का किया आयोजन

इसमें आपके पास नौकरी के साथ खुद का व्यवसाय शुरू करने के भी कई बेहतर विकल्प मौजूद है। दीपा करवाल और सोहन बिरला ने प्रैक्टिकल के जरिए विद्यार्थियों ने फ्लेबोटोमिस्ट की सभी जानकारी दी। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया ,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया, डायरेक्टर आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,इंडेक्स मेडिकल कॅालेज डीन डॅा. जीएस पटेल,इंडेक्स हॅास्पिटल सुप्रिटेडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ.अजय सिंह ठाकुर ने करियर सेमिनार आयोजित करने पर डॅाक्टरों की टीम की सराहना की। संचालन डॅा.शिवी त्रिवेदी ने किया।

Source : PR