Indore: 7 वर्षीय बच्ची के मुख से गायत्री मंत्र सुन साध्वी ऋतंभरा हुई मंत्रमुग्ध, देखे Video

Piru lal kumbhkaar
Published on:

इन्दौर के अन्नपूर्णा मंदिर परिसर में सात दिवसीय रामकथा का आयोजन 26 मार्च से चल रहा हैं। यहां परम पूज्य दीदी मां श्री साध्वी ऋतंभरा देवी(Sadhvi Ritambhara) के मुखारविंद से राम कथा चल रही हैं। जानकारी के मुताबिक़ इंदौर शहर में 10 वर्ष बाद साध्वी ऋतंभरा का यह आयोजन हो रहा हैं।

यह कथा प्रमुख श्री रूप जी माहेश्वरी, मनीष जी बिसानी के सहयोग व मनोज जी कुईया के मार्गदर्शन से अन्नपूर्णा मंदिर परिसर में चल रही हैं। कथा में एक सात वर्षीय कु. निष्ठा रोहित साबू जो बी.डी. तोषनीवाल माहेश्वरी स्कूल की छात्रा हैं, दीदी माँ का आशीर्वाद लेने पहुंची। आपको बता दे निष्ठा साबू भाजपा नेता और समाजसेवी देवेन्द्र ईनाणी की नाती है।

Must Read: Indore Job Alert: रोजगार मेलें में ये कंपनियां देगी युवाओं को नौकरी, मिलेगी आकर्षक Salary, जाने Detail

वहां जब दीदी माँ ने निष्ठा से पूछा कि आपको आध्यात्मिक विषयों की जानकारी है कि नही..! तो यह सुन निष्ठा ने जवाब में गर्दन हिला कर हां कह दी। इस पर तुरंत दीदी माँ ने कुछ सुनाने को कहा तो तुरन्त निष्ठा ने गायत्रीमंत्र सुना दिया। यह सुन दीदी माँ मंत्रमुग्ध हो गई और उन्होंने कु.निष्ठा साबू का पुष्प माला पहना कर सम्मान किया।