इंदौर में जुलाई-अगस्त में 80 प्रतिशत बारिश का ट्रेंड, आपूर्ति का संकट नहीं

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। मालवा माटी इंदौर पर तमाम औद्योगिकरण और घने नगरीकरण के बावजूद मेघों की मेहरबानी बरकरार है। यही वजह है कि मानसून देर से आए या जल्दी यहां औसत बारिश में कमी देखने को नहीं मिलती। इस बार मानसून ने तय वक्त से 10 दिन देर से आमद दी लेकिन जुलाई की बारिश पर फर्क नहीं पड़ा। मानसून 25 जून को आया और इसके बाद मध्यम व तेज बारिश का सिलसिला चल पड़ा। इंदौर में 80 फीसदी बारिश जुलाई और अगस्त में ही हो जाती है।

इंदौर में जुलाई माह में औसत 10.8 इंच बारिश रिकॉर्ड की जाती है, लेकिन इस साल जुलाई माह में औसत से 5.8 इंच ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक इंदौर में सीजन की सबसे ज्यादा बारिश या सीजन का कोटा जुलाई और अगस्त माह की बारिश से ही पूरा होता है। इंदौर में सितंबर के बाद से बारिश कम होना शुरू हो जाती है।

2013 में 22.6 बारिश जुलाई में हुई

इंदौर में 10 साल में सबसे ज्यादा बारिश जुलाई 2013 में 22.6 इंच हुई थी, इसके बाद दूसरी सबसे ज्यादा बारिश 2015 में 22.4 इंच बारिश दर्ज की गई थी। वहीं जुलाई 2022 में तीसरी सबसे ज्यादा 16.6 इंच बारिश दर्ज की गई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है इस बार 2015 जुलाई माह का रिकॉर्ड टूट सकता है क्योंकि जुलाई माह खत्म होने में अभी 12 दिन बाकी हैं।

बारिश के रिकॉर्ड एक नजर में

– इंदौर में जुलाई में सबसे ज्यादा बारिश साल 1973 में दर्ज की गई थी, तब 30.95 इंच बारिश हुई थी।
– इंदौर में जुलाई में सबसे कम बारिश 2002 में हुई। जुलाई में 1.17 इंच बारिश ही दर्ज की गई थी।
– 27 जुलाई 1913 को इंदौर में अब तक की एक ही दिन की सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई थी। इस दिन 11.74 इंच बारिश हुई थी।
– मौसम विभाग के मुताबिक इंदौर में मानसून में व्यवधान के कारण जुलाई माह में ही सबसे ज्यादा उमस दर्ज होती है।

तालाबों की जल भराव क्षमता

तालाब कुल क्षमता वर्तमान स्थिति
यशवंत सागर 19 फीट 18.4 फीट
बड़ा बिलावली 34 फीट 25.1फीट
छोटा बिलावली 12 फीट 8.1 फीट
बड़ा सिरपुर 16 फीट 13 फीट
छोटा सिरपुर 13 फीट 13.7 फीट
पिपलियापाला 22 फीट 22.6 फीट
लिम्बोदी 16 फीट 2.6 फीट

10 साल में जुलाई में इंदौर में बारिश

2013 22.62
2014 15.64
2015 14.39
2016 15.29
2017 10.0
2018 9.58
2019 14.0
2020 7.64
2021 7.0
2022 14.39
2023 18.0
(बारिश इंच में)

10 साल में अगस्त में हुई बारिश

वर्ष बारिश
2013 12.9
2014 7.6
2015 12.3
2016 8.6
2017 9.8
2019 12.7
2020 23.7
2021 6.1
2022 17
(बारिश इंच में)

दस साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, 31 में से 27 दिन बरसात

इंदौर में जुलाई की बारिश ने दस साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 2013 के बाद पहली बार इतना पानी बरसा है। इस बार जुलाई में 18 इंच से ज्यादा पानी बरसा जबकि मानसून लेट था। देखा जाए तो इस बार मानसून का ट्रेंड 2014 जैसा है। तब भी मानसून लेट था और जुलाई में 16 इंच पानी गिरा था। जुलाई के 31 दिनों में से 27 दिन बारिश होना भी अपने आप में चौंकाने वाला है। जुलाई इस बार उम्मीद से काफी बेहतर बीता है। बीते 24 घंटे में ही 23 मिलीमीटर यानी 1 इंच के करीब पानी बरस गया। इसे मिलाकर अब तक 18 इंच के करीब बारिश हो चुकी है। 10 साल में यह दूसरा मौका है, जब जुलाई इतना पानीदार रहा है।

2013 में 22 इंच, इस बार 27 दिन में बरसा 18 इंच

इंदौर में जुलाई माह में सामान्यतः 13 दिन बारिश होती है और इस माह का कोटा 12 इंच का है। बीते 10 सालों में 2013 में जुलाई में सबसे ज्यादा 22 इंच बारिश हुई थी। खास बात यह कि तब 4 जुलाई को एक ही दिन में 8 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई थी। इसके चलते यह बड़ा अंतर आया। इस बार जुलाई में 27 दिन बारिश हुई है। इस दौरान सबसे ज्यादा तीन इंच बारिश 20 जुलाई को तथा सबसे कम 29 जुलाई को 0.1 मिमी रिकॉर्ड की गई।

2020 में हुई थी 23 इंच बारिश

पिछले 10 सालों की बात करें तो एक ही दिन में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड बनाने वाले 2020 के अगस्त ने ही पिछले 10 सालों में सर्वाधिक बारिश का भी रिकॉर्ड बनाया है। इस साल अगस्त में कुल 23.7 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई थी। वहीं पिछले 10 सालों में सबसे कम बारिश इसके ठीक एक साल बाद 2021 में सिर्फ 6.1 इंच के रूप में रिकॉर्ड की गई। पिछले साल अगस्त में 17 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई थी। 1944 में अगस्त माह में इंदौर में 27.8 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई थी, जो इतिहास में इंदौर में हुई अगस्त की सबसे ज्यादा बारिश है।

मानसून की एंट्री

वर्ष 2023 25 जून
वर्ष 2022 16 जून
वर्ष 2021 10 जून
वर्ष 2020 14 जून
वर्ष 2019 24 जून
वर्ष 2018 26 जून
वर्ष 2017 22 जून
वर्ष 2016 19 जून
वर्ष 2015 22 जून

9 साल पहले 10 जुलाई को इंदौर पहुंचा था मानसून

मानसून इस साल इंदौर में देरी से आया। 9 साल पहले 2014 में 10 जुलाई को मानसून इंदौर पहुंचा था, जबकि वर्ष 2013 में भी जुलाई सप्ताह में मानसून इंदौर आया था। 2023 में भी मानसून में देरी हुई थी। इंदौर में अमूमन 13 से 15 जून तक मानसून आ जाता है।