Indore Railway News : इंदौर से चलने वाली इन ट्रेनों का बदला टाइम, पहले देख ले लिस्ट

Share on:

एमपी के इंदौर शहर से चलने वाली कुछ ट्रेनों का समय बदल दिया जा चुका है। बताया जा रहा है कि ये ट्रेनें पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से शुरू होती हैं। वहीं कुछ अन्य ट्रेनों का भी समय बदला है। बता दे, इंदौर से चलने वाली इंदौर-कोचुवेली स्पेशल एक्सप्रेस, इंदौर-बरेली स्पेशल एक्सप्रेस, इंदौर-वेरावल स्पेशल एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन किया गया है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इंदौर से चलने वाली पांच ट्रेनों के डिपार्चर टाइम में बदलाव किया गया है। दरअसल, ये बदलाव महज पांच मिनट का है। ऐसे में उन्होंने बताया कि इस बदलाव के अलावा अब बिलासपुर-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस और जबलपुर-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस मदन मदल स्टेशन पर नहीं रुकेंगी।

इस वजह से नहीं दिया हॉल्ट –

बताया जा रहा है कि बिलासपुर-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस (08234) और जबलपुर-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस (02292) अब 31 जनवरी 2022 तक मदन महल स्टेशन पर नहीं रुकेंगी। जबलपुर मंडल के मदन महल स्टेशन के प्लेटफॉम क्रं.1 को तोड़ा जा रहा है। इसके अप लूप लाइन का काम शुरू होगा। इस वजह से इन दोनों ट्रेनों को यहां हॉल्ट नहीं दिया गया।

इन ट्रेनों का टाइम बदला –

जानकारी के मुताबिक, भोपाल और जबलपुर रेल मंडल की ट्रेनों का टाइम टेबल शुक्रवार से बदल गया। इस बात कि जानकारी रेलवे के पूछताछ नंबर 139 और एनटीईएस पर ली जा सकती है। इनके रेल मंडल के साथ ही कोटा रेल मंडल की ट्रेनों के टाइम में भी बदलाव हुआ है। इस वजह से तीनों रेल मंडलों से गुजरने वाली 326 ट्रेनें प्रभावित होंगी। बता दे, भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। रेलवे का नया टाइम टेबल 1 अक्टूबर से लागू कर दिया जाएगा।

वेबसाइट पर मौजूद जानकारी –

इन सभी ट्रेनों की जानकारी रेलवे की अधिकृत वेबसाइट पर भी मौजूद है। बता दे, रेल प्रशासन ने अपील की है कि सभी यात्री अपने यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, एक बार ट्रेन का टाइम चेक कर लें। ऐसे में यात्रा से पहले होने वाली असुविधा से बचा जा सके।

जानकारी के अनुसार, ग्वालियर-रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल (ट्रेन नंबर 01126/01125) को 1 अक्टूबर से नया स्टॉप बदरवास दिया जा रहा है। यह फिलहाल छह माह के लिए प्रायोगिक तौर पर रहेगा। भिंड-रतलाम एक्सप्रेस स्पेशल (ट्रेन नंबर 02126) को भी बदरवास स्टेशन पर हॉल्ट किया जाएगा।