मां अहिल्या के जन्मोत्सव पर मनाया जाएगा इंदौर गौरव दिवस, 23 से 29 मई तक होगा खेल प्रतियोगिता का आयोजन

Share on:

Indore: प्रदेश के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्रीजी, मान. श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा प्रदेश के समस्त शहरो का जन्म दिवस मनाने का आव्हान किया गया था, जिसके क्रम में इंदौर शहर के जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनो, प्रशासनिक अधिकारियो के साथ बैठक कर इंदौर का जन्म दिवस मां अहिल्या देवी के जन्म उत्सव दिनांक 31 मई को इंदौर गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया।

Must Read- IPL खत्म होने के बाद गर्लफ्रेंड के साथ शादी करेंगे Deepak Chahar, Viral हुआ वेडिंग कार्ड 

इंदौर गौरव दिवस के तहत 31 मई को मुख्य कार्यक्रम के साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक, लोक-कला, साहित्य कार्यक्रम के साथ ही खेलो प्रतियोगिता का आयोजन किया जावेगा, इसी क्रम में दिनांक 23 से 29 मई 2022 तक बेडमिंटन, टेबल टेनिस, केरम, शतरंज, बिलियर्डस, स्कवेश, बास्केटबॉल, टेनिस, तैराकी, शूटिंग, फुटबॉल, क्रिकेट, स्केटिंग, कबडडी, खो-खो, हॉकी, कराते, ताईक्वांडो, जूडो, एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, कुश्ती, मैराथन व अन्य खेलो के संयोजक विधायक रमेश मैन्देाला, पूर्व विधायक डॉ. राजेश सोनकर, जीतु जीराती तथा कलेक्टर मनीष सिंह व आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देशन में किया जावेगा। उक्त खेल प्रतियोगिताओ सम्मिलित होने के लिये मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष ओम सोनी 9827022880 से संपर्क किया जा सकता है।