इंदौर पुलिस की धरपकड़ जारी, अकोला से डकैती में फरार आरोपी पकड़ाया

Shivani Rathore
Published on:

Indore News : शहर में अपराध पर नियंत्रण हेतु क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा लूट, चोरी, नकबजनी, डकैती आदि संपत्ति संबंधी प्रकरणों में अज्ञात फरार आरोपियों की धरपकड़ लगातार की जा रही है। इसी अनुक्रम मे क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी एक कुख्यात आरोपी हेमंत लुनिया अकोला महाराष्ट्र में तथा थाना बडगोदा इंदौर के 800 लीटर डीजल चोरी के मामले में फरार चल रहा है जो छुपकर फरारी काट रहा है एवं दिसम्बर 2023 में ही अवैध शराब के केस में जमानत पर छुटा है तथा अपने साथियो के साथ मिलकर लगातार घटनाए कर रहा है ।

उक्त मुखबीर सुचना पर क्राईंम ब्रांच इंदौर द्वारा कार्यवाही कर आरोपी को घेराबंदी कर पकडा व नाम पता पूछने पर अपना नाम (1).हेमंत पिता पुनमचंद लुनिया उम्र 48 साल निवासी नावदा पंथ थाना किशनगंज का होना बताया। आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताया गया की वह कुछ वर्ष पूर्व हत्या के मामले में जेल में बंद था जहां उसकी दोस्ती शैलेष निवासी नासिक(महाराष्ट्र) से हुई थी तब से दोनो एक दुसरे के संपर्क में रहते थे।

दिनांक 10.06.2024 को थाना बडगोदा क्षेत्र में 800 लीटर डीजल चोरी की घटना करने के बाद से फरारी के दौरान नासिक पहुचा जहां जेल के दोस्त शैलेष से मिला शैलेष ने व्यापारी नवलकिशोर अमृतलाल केडीया निवासी अकोला महाराष्ट्र के घर पर लाखो रूपये का सोना व नगदी होनो की सुचना दी तब आरोपी हेमंत ने अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर डकैती करने की योजना बनाई तथा दिनांक 27.06.2024 को डकैती की घटना का अंजाम दिया।

जिसमें आरोपियो को बताया गया सोना व नगदी नही मिला तो आरोपियो के द्वारा साथ लाये हथियारो के दम पर घर में उपस्थित बुजुर्ग दम्पप्ति से सोने की चैन, सोने के कान के टाप्स एवं नगदी लुट कर भाग गये। जिसमें थाना खदान अकोला महाराष्ट्र में अपराध धारा 392, 397, 452, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा घटना के अन्य आरोपियो की पतारसी कर गिरफ्तारी की गई किंतु घटना का मुख्य सरगना आरोपी हेमंत लुनिया घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था।

आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक चार पहिया वाहन आर्टिगा कार बरामद की गई है। तथा आरोपी से पुछताछ करने पर बताया की उसके विरूद्ध इंदौर के थाना किशनगंज, राजेन्द्र नगर, बेटमा, छत्रीपुरा, पलासिया, बडगोदा, एवं धार के थाना सागोर एवं अकोला महाराष्ट्र के थाना खदान में हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, अवैध हथियार, लुट, अवैध शराब, मारपीट, लडाई झगडा, दंगा, बलवा, चोरी संबंधी कई अपराध पंजीबद्ध है जिनके संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है।

आरोपी के द्वारा बडगोदा के अपराध में फरार रहने के दौरान मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र के अलग अलग जगहो पर रहकर फरारी काटी गई है जिनके संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है। एवं आरोपी से अन्य घटनाओ के संबंध में भी पुछताछ की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार करने सहित अग्रिम वैधानिक कार्यवाही महाराष्ट्र पुलिस के द्वारा की जा रही है।