Indore पुलिस की बड़ी सफलता, 9 लाख रुपए की शराब जप्त

Akanksha
Published on:

इंदौर: जिले में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा सभी को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थ एवं शराब के क्रय विक्रय के साथ ही सभी अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए इन अपराधों में लिप्त अपराधियो पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस उपमहा निरीक्षक ग्रामीण रेंज इंदौर श्री चन्द्रशेखर सोलंकी एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इंदौर पुनित गेहलोद द्वारा एस.डी.ओ.पी. साँवेर श्री पंकज दिक्षित को अनुभाग के थाना प्रभारीयो को अवैध शऱाब विक्रय करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये थें । जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना क्षिप्रा ने भारी मात्रा में अवैध शराब को बरामद करने में सफलता मिली है।

ALSO READ: Indore News: पडोसी से हुई अनबन, घूंसे मारने तौलिया पहने ही सड़क पर आए DSP

क्षेत्र में अवैध शराब अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु दिए हैं निर्देश के पालन में पुलिस थाना क्षिप्रा की टीम ने दिनांक 27.12.2021 को मुखबीर की सूचना पर सूने मकान B67 प्युमार्थ मेडोस ग्राम सूरलाखेडी व आरोपी लाखन पटेल का सुना मकान प्युमार्थ मिडोस ग्राम सुरलाखेडी से 137 पेटी अवैध शराब कुल शराब 1224 बल्क लीटर कीमती 9,02,266/- रु एंव कार स्वीफ्ट डिजायर क्रमांक MP09CH1844 कीमती करीबन 5,00,000/- रु कुल कीमती 14,02,266/- रु की जप्त की।

आरोपीगण को पुलिस द्वारा आरोपीगणो को घेराबंदी कर पकडने का प्रयास किया तो दोनो आरोपी घर के पास बनी खाई मे कूद कर भाग गये। जिन्हें पुलिस द्वारा तलाश किया जा रहा है। पुलिस थाना क्षिप्रा पर अपराध क्रमांक 521/2021 एवं 522/2021 धारा 34 (2) आब.एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये । पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

उपरोक्त सराहनीय कार्य में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्षिप्रा निरीक्षक गिरिजा शंकर महोबिया ,उ.नि. बिहारी साँवले , उ.नि. रविशंकर पारीक, उ.नि. सत्येन्द्र सिहं सिसौदिया ,स.उ.नि. दिलीप यदुवंशी स.उ.नि. संतोष राव, प्र.आर.1100 शैलेन्द्र , प्र.आर.3047 जितेन्द्र . प्र.आर. 2403 गोविन्द ,प्र.आर.1767 प्रवीण मिश्रा,आर. 283 राहुल , आर 926 लखन ,आर 3366 हेमंत , आर.3421 विरेन्द्र आर.2985 कपील,आर.3262 जयदीप ,आर.3989 अजय व सैनिक 282 मनमोहन की अहम भूमिका रही ।