इंदौर (Indore News) : श्रीमान पुलिस आयुक्त इंदौर नगर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त अपराध शाखा श्री निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उप आयुक्त क्राईम ब्राँच इंदौर श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वाले आरोपियों के संबंध में पतारसी एवं धरपकड़ हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए थाना अपराध शाखा इंदौर की टीमों को निर्देशित किया गया था।
यह भी पढ़े : लैंगिक अपराधों की वैज्ञानिक विवेचना- एक परिचय, नामक पुस्तक का विमोचन
इसी तारतम्य में कार्यवाही हेतु सहायक पुलिस उप आयुक्त अनिल सिंह चौहान के नेतृत्व में थाना प्रभारी क्राईम ब्राँच इंदौर धनेन्द्र सिंह भदौरिया की टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई जिस पर थाना अपराध शाखा की टीम के द्वारा 02 सिकलीगरों को हिरासत में लिया गया है।
आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करते तेजपाल पिता विक्रम सिंह भाटिया उम्र 20 साल नि. ग्राम नवलपुरा अंजड़ जिला बड़वानी 2. जसपाल पिता प्यारसिंह डांगी उम्र 42 साल नि. ग्राम नवलपुरा अंजड़ जिला बड़वानी बताया गया। दोनों आरोपियों के कब्जे से 6 देसी पिस्टल एवं 4 देसी कट्टे एवं 200 जिन्दा कारतूस कीमत करीब 3 लाख 20 हजार रुपये का बरामद किया गया।
यह भी पढ़े : OLA यूजर को हो सकता है घाटा! नहीं है एक भी सर्विस सेंटर
आरोपियों से पूछताछ में आरोपियो के द्वारा स्वयं ही अवैध हथियार एवं कारतूसों का निर्माण करना बताया एवं उक्त अवैध हथियारों को इंदौर में बेचने हेतु ग्राहक ढूंढना बताया आरोपी तेजपाल के विरूद्ध थाना भिकनगांव जिला खरगोन में चोरी के दो मामले एवं आरोपी जसपाल के विरूद्ध थाना अंजड़ जिला बड़वानी एवं आलिराजपुर के थानों में चोरी एवं अवैध हथियार के कई मामले पंजीबद्ध हैं। उक्त के संबंध में थाना अपराध शाखा इंदौर पर अपराध क्रमांक 06/2022 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट. एवं आयुध अधिनियम की धारा 3/5 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।