इंदौर पुलिस की कामयाबी, अवैध पदार्थ की तस्करी करने वाला गिरफ्तार

Akanksha
Published on:

इंदौर – दिनांक 01 अगस्त 2021 – पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया व्दारा शहर मे अवैध मादक पदार्थ की खरीदी ब्रिकी करने वाले आरोपियों तथा तस्करों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( जोन-3 ) शशिकांत कनकने एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति नंदनी शर्मा द्वारा थाना प्रभारीयों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं।

थाना आजाद नगर की टीम को इस कडी मे कार्यवाही के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली की एक व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लेकर बडी लाखानी फैक्ट्री के सामने नेमावर रोड पर खड़ा हैं जो किसी को बेचने की फिराक में है। सूचना पर थाना आजाद नगर . की टीम ने कार्यवाही करते हुए मुताबिक सूचना के मौके पर पहुंचे जहां पुलिस को देख आरोपी भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ने पर आरोपी का नाम पूछते अपना नाम *जगदीश पिता जैतराम किराडे उम्र 24 साल नि. बंजारी थाना खुडेल जिला इन्दौर का बताया जिसकी विधिवत तलाशी लेते आरोपी के पास से 3 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा होना पाया गया l आरोपी से गांजा के संबंध में वैध लाइसेंस पूछते नहीं होना बताया।

आरोपी के कब्जे से कुल 3 किलो 500 ग्राम गांजा मादक पदार्थ जप्त कर मौके पर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर थाना आजाद नगर में अपराध क्रमांक 571/2021 धारा 8/20NDPS ACT का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया है ।

आरोपी कहा से मादक पदार्थ गांजा लाया है व किन किन को सप्लाय किया करता है , इस संबंध मे पूछताछ की जा रही है तथा अन्य आरोपियों के नाम सामने आने पर उनके विरुध्द भी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर इन्द्रेश त्रिपाठी ,उपनिरी. वी एस धुर्वे , उप निरी. किशोर बागडी व प्र.आर.1616 महेश .प्र.आर.653 सचिन सोनी का योगदान सराहनीय रहा ।