इंदौर। वर्तमान समय में सायबर फ्रॉड एवं अपराधों से सुरक्षा एवं इनसे बचाव के तरीकों के प्रति जागरूकता लाने हेतु गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रत्येक माह में सायबर जागरूकता दिवस मनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके तारतम्य में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र एवं अति. पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) राजेश हिंगणकर के दिशा-निर्देशन में इन्दौर पुलिस द्वारा निरंतर रूप से सायबर जागरूकता दिवस एवं विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर, इन अपराधों की रोकथाम हेतु लोगों को सायबर अपराधों के प्रति जागरूक करने के प्रयास किये जा रहे।।
इसी अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त (अपराध/मुख्यालय) निमिष अग्रवाल एवं अति. पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्रीमती मनीषा पाठक सोनी व अति. पुलिस उपायुक्त प्रमोद सोनकर के मार्गदर्शन में इंदौर पुलिस के निरीक्षक राधा जामोद एवं उप निरीक्षक शिवम ठक्कर की टीम सायबर जागरूकता दिवस के उपलक्ष्य में इल्वा कॉलेज एवं न्यू जीडीसी कॉलेज इंदौर, में छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचे।
टीम ने उन्हें सायबर अपराधों एवं इनसे बचने के तरीकों के बारें में बताया और उन्हें पूरी सतर्कता के साथ सोशल मीडिया साइट्स चलाने एवं ऑनलाईन फ्रॉड से बचकर रहने के लिये ध्यान सावधानियों की समझाईश दी। इस दौरान न्यू जीडीसी कॉलेज की प्राचार्या डॉ अर्चना शर्मा, इल्वा कॉलेज के प्राचार्य श्री अमित गर्ग एंव सीनियर स्कूल स्टाफ सहित सभी ने जानकारियों को बड़े ध्यानपूर्वक सुना व अपनी जिज्ञासाओं को भी शांत किया। साथ ही टीम द्वारा न्यू जीडीसी बालिका छात्रावास मे छात्राओं के बीच पहुंचकर उन्हें इस संबंध मे जागरूक किया।
सायबर जागरूकता के कार्यक्रम की इस कड़ी में पुलिस टीम स्कूल/कॉलेज के बाद शासकीस जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बडा गणपति इंदौर में पहुंचकर, कार्यालय प्रमुख सहायक जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र जैन की उपस्थिति में वहां के कार्यालय स्टाफ को और थाना मल्हारगंज में पहुंचकर समस्त स्टाफ को सायबर अपराधों के बारें में जानकारी देते हुए बताया कि, ऑनलाईन फायनेंशियल फ्रॉड में हमें अत्यंत सावधानी रखते हुए ही काम करना चाहिएं हमारी जरा सी लापरवाही से हमें बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता हैं। इसलिये आप भी सतर्कता के साथ ऑनलाईन लेन-देन व कार्य करें तथा अपने परिजनों कों भी इसके संबंध में जागरूक करें।
Also Read : ऑपरेशन प्रहार अभियान के तहत भँवरकुआं पुलिस ने गांजा सप्लाई करने वाले मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार
इसके बाद टीम ने बडा गणपति मंदिर प्रागंण इंदौर पर आम जनता के बीच में जाकर, उन्हें पम्पलेट्स आदि के माध्यम से और उनसे बात कर, सायबर अपराधों की जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान समय में हमारी व्यक्तिगत सुरक्षा के साथ हमें अपनी सायबर सुरक्षा भी रखना जरूरी है जिसके लिए हम जितने जागरूक होंगे उतना ही हम इन सायबर अपराधों से बच सकते हैं। टीम ने सभी को इस संबंध में जरूरी टिप्स भी दिए।