इंदौर पुलिस ने स्टूडेंट को प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ दिया साइबर अपराधों का ज्ञान

Share on:
इंदौर : इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में आज दिनांक 26.08.23 को एडीशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया के साथ इंदौर पुलिस की टीम, सायबर अवेयरनेस कार्यक्रम के तहत जीनियस इंस्टिट्यूट भंवरकुआं इंदौर के स्टूडेंट्स के बीच पहुंचे।
उक्त कार्यक्रम में एडीशनल डीसीपी क्राइम ने उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को वर्तमान समय के साइबर अपराधों के प्रकारों, इनके करने के तरीके तथा इनसे किस प्रकार बचा जाए आदि के संबंध में विस्तृत रूप से बताया। उन्हें विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन फ्रॉड और सोशल मीडिया का दुरुपयोग करके अपराधी किस प्रकार हमें फंसाते हैं यह जानकारी देते हुए, इनसे बचने के लिए सावधानीपूर्वक इनका इस्तेमाल करने और अपनी निजी जानकारी किसी से शेयर न करने के बारे में बताया।
साइबर अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करने के अभियान के तहत एडीशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने 142 वीं कार्यशाला लेते हुए स्टूडेंन्ट्स से, वर्तमान में पुलिस के पास आने वाले सायबर अपराधों संबंधी शिकायतों को साझा करते हुए, सभी को पूर्ण सतर्कता और सावधानी के साथ ऑनलाइन फाइनेंशियल प्लेटफार्म और सोशल मीडिया का उपयोग करने संबंधी समझाईश दी। इस अवसर पर 150 स्टूडेंट्स सहित इंस्टीट्यूट का स्टाफ ने भी मौजूद रह कर साइबर क्राइम और सुरक्षा के बारे में जाना।