इन्दौर दिनांक 18 जनवरी 2022 – पुलिस थाना बडगौंदा क्षेत्रांतर्गत दिनांक 06.01.2022 की रात्रि में पांच अज्ञात बदमाशों द्वारा कर्नल एकेडमी स्कुल सिग्नल विहार गागलाखेड़ी में घुसकर गार्ड प्रकाश पिता रामकिशन के साथ मारपीट कर गार्ड की गन व मोबाईल छीनकर भागे तथा फरियादी अर्जुन बहादुर पिता फतेबहादुर निवासी कर्नल एकेडमी स्कुल सिग्नल विहार के मकान के चैनल गेट का ताला तोड़कर अन्दर घुसे दो बदमाशों में से एक बदमाश ने कट्टा दिखाकर फरियादी व उसकी माता किरन बहादुर को डराकर बोला कि माल कहा है बताव एवं नहीं तो गोली मार देंगे।
ALSO READ: कैंसर का पता लगाना होगा और आसान, सऊदी की महिला ने बनाया खास चिप
तभी घर के सभी सदस्य जाग गये एवं पुलिस मोबाईल द्वारा भी तत्परता से मौके पर पहुंचकर बदमासी की पतारसी की जिससे बदमाश मौके का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गये। पुलिस ने तत्काल घेराबन्दी कर बदमाशों को पकड़ने का भरसक प्रयास किया परन्तु उसी दौरान बदमाशों के द्वारा पुलिस पार्टी पर भी पथराव कर पुलिस से भी रायफल छिन कर भाग गये थे। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना बडगोंदा पर अप. क्र. 09/22 धारा 395, 511 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
उक्त सनसनीखेज घटना की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर देहात जोन श्री राकेश गुप्ता व पुलिस उप महानिरीक्षक ग्रामीण रेंज इंदौर श्री चन्द्रशेखर सोलंकी ने इन्दौर जोन के समस्त जिलो को उक्त आरोपियों की पतारसी कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गयें। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर ग्रामीण भगवत सिंह बिरदे के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंहु पुनित गेहलोत द्वारा एस.डी.ओ.पी महू के नेतृत्व में थाना प्रभारी बडगोदा, किशनगंज, बेटमा की पुलिस टीम गठित कर कार्यवाही के लिए समुचित दिशा निर्देश देकर कार्यवाही के लिए लगाया गया।
इस दिशा में कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम को दिनांक 17.01.2022 को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि थाना बड़गोंदा की डकैती की घटना में एक संदेही आकेश निवासी कदवाल को कुछ लोगों द्वारा पुलिस की छीनी गई बंदुक लिये देखा गया है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करतें हुए मुखबिर के बताये स्थान पर पहंुचकर संदेही आकेश उर्फ आकाश पिता अर्जुन बघेल उम्र 20 साल निवासी कदवाल थाना बोरी जिला अलीराजपुर को पिपलडेरिया मे दबिश देकर पकड़ा गया। जिससे घटना के सम्बन्ध मे पुछताछ करनें पर अपने साथी सोमला, कलम, राजू एवं मुकेश के साथ घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
साथ ही आरोपी आकेश से पुलिस टीम से घटना में छिनी गई रायफल भी बरामद की गई। आरोपी आकेश को गिरफ्तार कर अन्य घटनाओं के सम्बन्ध में पूछताछ करने एवं अन्य आरोपीयो की धरपकड हेतु आरोपी आकेश को माननीय न्यायलय में पेश किया जाकर दिनांक 24-01-2022 तक पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक पुनित गेहलोत के नेतृत्व में थाना प्रभारी बडगोंदा अमित कुमार उपनिरीक्षक अजबसिंह यादव, उनि गुलाब सिंह रावत, उनि आशिक हुसैन, सउनि सखाराम जामोद, सउनि सुरेशचन्द्र परमार, प्र. आर. 1204 राकेश, प्र.आर. 1802 रियाज खान, प्र.आर. 2005 विजय चौहन, आर. 2332 मुन्नालाल यादव व सायबर सेल और 129 आकाश कलमे, आर. 673 रोहित लाहिया, आर. रवि तिवारी व आर. 924 संदीप कास्डे एवं झोन के समस्त जिले धार, झाबुआ, अलीराजपुर की टीमों का सराहनीय योगदान रहा।