Indore : बाबूजी को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, गीता पटेल ने अधूरे कार्य को पूरा करने का लिया संकल्प

Share on:

इंदौर(Indore): गीता रामेश्वरम् पारमार्थिक न्यास द्वारा आयोजित मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री, सहकारिता नेता स्व. रामेश्वर पटेल के प्रथम पुण्यस्मरण पर बिचोली मर्दाना स्थित सांई मंदिर परिसर में श्रद्धांजलि सभा एवं भोजन प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर तुलसी का पौधा वितरण भी किया गया। आयोजक पूर्व विधायक एवं अ.भा. कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल एवं सहकारिता नेता राधेश्याम पटेल ने बताया कि इस अवसर पर पहली बार अपने पूरे परिवार के साथ में बाबूजी के समाधी स्थल पर उपस्थित होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मातुश्री  गीता रामेश्वर पटेल ने इस अवसर पर संकल्प लेते हुए कहा कि स्व. पटेल द्वारा चलाए जा रहे अभियानों को वे स्वयं पूर्ण करेंगी। मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज में जिस जगह पर हुँ उसमें सबसे बड़ा योगदान बाबूजी का है। विधायक एवं पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने कहा कि विरलय ही ऐसे बाबूजी जैसे पैदा होते हैं, जिनके लिए आज श्रद्धासुमन अर्पित करने इतना बड़ा भव्य जनसैलाब उमड़ा है। ये बाबूजी के लिए सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है।

Read More : अब हैकर्स के निशाने पर आई UP सरकार! 3 ट्विटर अकाउंट हुए हैक

इस अवसर पर पूर्व विधायक अंतरसिंह दरबार, क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र हार्डिया, राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सत्तन, पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे, पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू, विधायक जीतू पटवारी, पांचीलाल मीणा, विनय बाकलीवाल, पूर्व डी.आईजी. धर्मेन्द्र चौधरी, जीतू जिराती, कृपाशंकर शुक्ला, उमरावसिंह मौर्य, मोतीसिंह पटेल, राजेन्द्र मालवीय, द्वारका शारदा, हेमन्त पाल, राजेन्द्र मालवीय, अशोक महाणिक सहित राजनेता एवं परिवारजन सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

विशेष रूप इस अवसर पर समाज सेविका केशव कामले अलंकरण से सम्मानित भाग्यश्री नवीन खरखाडिया जो कई वर्षों से लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार स्वयं के खर्च पर करके और विक्षिप्त महिला-पुरुष और बच्चों की देखरेख के साथ गंभीर मरीजों की अपने स्वयं के स्तर पर सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से देखभाल करके मानवता की नई मिसाल पैदा करके हम सब का गौरव बढ़ाया है ऐसी ममतामयी भाग्यश्री खडख़डिय़ा भी श्रद्धा सुमन अर्पित करने में हमारे साथ सहभागी बनी रही।

Read More : Khargone: जिन घरों से पथराव हुआ है, उन्हें ही पत्थर का ढेर बनाएंगे- गृह मंत्री

प्रारम्भ में पटेल परिवार एवं उनके इष्ट मित्रों ने बाबूजी के चित्र पर दीप प्रज्वल कर पुष्पांजलि अर्पित कर पक्षियों के दाना-पानी की व्यवस्था के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। रतलाम के सुप्रसिद्ध सांई भजन गायक अमर पंजाबी ने सांई भजन गाकर सबका मन मोह लिया। एवं बाबूजी के प्रिय कबीर गायक भैरवसिंह चौहान ने कबीर वाणी भजन प्रस्तुत किए। पधारे हुए अतिथियों को दुपट्टा, तुलसी के पौधे वितरण कर उनका स्वागत किया। संगठन के चेतन चौधरी, विनोद पटेल, जगदीश जोशी, प्रितेश राज, मिथिलेष जोशी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मदन परमालिया ने किया। आभार माना सत्यनारायण पटेल ने।