Indore : MGM मेडिकल कॉलेज का पैथोलॉजी विभाग मरीजों की जान से कर रहा खिलवाड़, गलत दे रहा जांच रिपोर्ट

Share on:

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज का पैथोलॉजी विभाग मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहा है। जानकारी के मुताबिक, कैंसर जैसे गंभीर मरीजों की जांच रिपोर्ट भी गलत दे रहे है। डीन को भी इसकी शिकायत हो चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है। जूनियर डॉक्टरों के साथ अब सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने भी प्रधानमंत्री से शिकायत की है।

Also Read – स्वर्ण मंदिर के पास बम होने की सुचना से मचा हड़कंप, पूरे पंजाब में रेड अलर्ट, 3 बच्चों सहित 4 लोग गिरफ्तार

शिकायत के बाद प्रधानमंत्री कार्यलय से जांच के आदेश जारी हुए है। एमजीएम मेडिकल कॉलेज का पैथोलॉजी विभाग अब मरीजों को ब्लॉक भी नहीं दे रहा है। ये इसलिए ताकि मरीज दूसरी जगह जाकर जांच करवाकर सच्चाई का पता न लगा सके। प्रधानमंत्री कार्यालय ने जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. नयन जैन की एक शिकायत के बाद राज्य के मुख्य सचिव को उचित कार्रवाई करने के लिए कहा है।