Indore : देवास बायपास पर एयरपोर्ट बनाने की कोई योजना नहीं

Share on:

इंदौर, राजेश राठौर। 2 महीने से देवास भोपाल बाईपास के बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनाने की चर्चा चल रही थी। जिसके लिए कुछ अफसर भी मौके पर जमीन देखने गए थे। उसके बाद जब इस मामले में क्षेत्रीय सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी ने लोकसभा में सवाल पूछा तो उन्हें बताया कि ऐसी कोई योजना फिलहाल नहीं है। केंद्रीय नागरिक हवाई जहाज मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह योजना बनाई थी। उसके बाद उनके मंत्रालय के अफसर भोपाल और देवास भी आए थे। देवास चापड़ा और हाटपिपलिया तक जमीनी देखी गई थी।

Read More : ऐसी हो गई Mukesh Ambani की हालत, ड्राइवर से लेना पड़ा उधार

यह कहा गया था कि 25000 एकड़ जमीन पर देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा। जिसमें एयर कार्गो भी रहेगा। यह भी कहा था कि सिंधिया इस काम को तत्काल शुरू करना चाहते हैं। सरकारी जमीने भी तलाशी गई, इस तरह की खबरें छपने के बाद इस पूरे इलाके में जमीनों के भाव दो से तीन गुना हो गए थे। कहां पर एयरपोर्ट आएगा उसको लेकर दो प्रारंभिक नक्शे भी बाजार में आ गए थे। उसके आधार पर लोगों ने जमीन खरीद ली। राजनेताओं और अफसरों के भी जमीन खरीदे जाने की खबरें चल रही थी।

Read More : 😱दुनिया की सबसे बड़ी डील में Elon Musk ने मारी बाजी😱, 3.30 लाख करोड़ में खरीदा Twitter🤯💵

इसी बीच सांसद सोलंकी ने लोकसभा में सवाल पूछा तो जवाब मिला कि हवाई जहाज मंत्रालय की ऐसी कोई योजना नहीं है। कल रात को इंदौर में सांसद सोलंकी से हुई मुलाकात के दौरान जब उनसे पूछा कि आपके इलाके में एयरपोर्ट बनने वाला है, तो उन्होंने बताया कि मैंने तो लोकसभा में सवाल पूछ लिया, जवाब में इस तरह की कोई योजना का जिक्र नहीं है। लोकसभा के जवाब में यह तक नहीं बताया गया कि प्रस्तावित जमीन को किस आधार पर नक्शे बाजार में कहां से आ गए। प्रदेश सरकार से इस मामले में ज्योति सिंधिया ने उस समय बात भी की थी। पर बाद में क्या हुआ अब कोई बताने को तैयार नहीं है।