Indore : Nitin Patel की घातक गेंदबाजी से इंडेक्स क्रिकेट एकेडमी को मिली जीत

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: November 22, 2022

इंदौर(Indore) : इंडेक्स क्रिकेट एकेडमी की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से ऑक्सफोर्ड ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत हासिल की। ऑक्सफोर्ड गोल्डन इंटरनेशनल कॅालेज में अंडर 18 क्रिकेट टूर्नामेंट में इंदौर की विभिन्न टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें इंडेक्स क्रिकेट एकेडमी और गुजराती क्रिकेट एकेडमी का मैच हुआ। इसमें इंडेक्स की टीम ने पहले टॅास जीतकर फिल्डिंग करने का फैसला किया। गुजराती क्रिकेट एकेडमी की टीम को 80 रन पर आलआउट कर दिया।

गुजराती क्रिकेट एकेडमी की टीम से यश नेगी ने 20 रन बनाए। इंडेक्स क्रिकेट एकेडमी के बॅालर नितिन पटेल 4 और अमन चौहान ने 3 विकेट लेने में सफलता हासिल की। बल्लेबाजी करने उतरी इंडेक्स क्रिकेट टीम ने केवल 10.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर 7 विकेट से विजय हासिल की। बल्लेबाजी में इंडेक्स टीम के बल्लेबाज अमन चौहान 15 रन, प्रशांत पाटीदार 20 रन नाट आउट और अनिकेत डांगी 14 रन बनाकर नाट आउट रहे।

इस जीत पर इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया, डायरेक्टर आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव, माउंट लिट्रा जी स्कूल सीईओ रूपेश वर्मा, इंडेक्स क्रिकेट एकेडमी के कोच अंजन हलदार,विवेक चौधरी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।

Source : PR