इंदौर को सोलर सीटी बनाने के लिए शहर के 85 वार्डो की 85 कालोनी को सोलर पैनल से जोड़ा जाएगा

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा विद्युत विभाग व वर्कशॉप विभाग की महापौर सभाकक्ष में बैठक ली गई।  बैठक में महापौर परिषद सदस्य व प्रभारी जितेन्द्र यादव जीतू, अपर आयुक्त मनोज पाठक, अधीक्षण यंत्री राकेश अखण्ड, वर्कशॉप प्रभारी मनीष पांडे, समस्त एई, सहायक यंत्री, उपयंत्री व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
महापौर भार्गव द्वारा सर्वप्रथम विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए, वर्तमान में शहर में कितनी संख्या व कितने स्थानो पर स्ट्रीट लाईट को एलईडी लाईट में बदला गया है कि जानकारी ली गई, समीक्षा बैठक में अपर आयुक्त द्वारा बताया गया कि वर्तमान में शहर के समस्त क्षेत्रो में 80 हजार से अधिक एलईडी लाईट लगाई जाना थी, जिनमें से सिर्फ 2960 एलईडी लाईट लगाना शेष है, जो कि शीघ्र ही लगाई जावेगी।  इसके साथ ही महापौर जी द्वारा 29 गांवो में सोलर पैनल के माध्यम से 29 हाईमास्ट लगाने, शहर के 100 उद्यानो में सोलर पैनल लगाने के संबंध में शीघ्र कार्यवाही करने के संबंधित अधिकारियेा को निर्देश दिये गये।
बैठक में महापौर जी द्वारा इंदौर को सोलर सीटी बनाने के उददेश्य से शहर के 85 वार्डो की 85 कालोनी को सोलर पैनल से जोडने के लिये रहवासी संगठन, विभिन्न एसोसिएशन व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर निगम द्वारा स्पोर्ट देने के उददेश्य से बैठक करने के निर्देश दिये गये। साथ ही शहर मे हाईराइज बिल्डिंग व बडे भवनो में भवन अनुज्ञा स्वीकृति के साथ ही सोलर पैनल लगाने की अनिवार्यता के संबंध में भी अधिकारियो से चर्चा की गई। साथ ही शहर के विभिन्न स्थानो पर दिन में भी लाईट चालू पाये जाने की समस्या के निदान के लिये एमपीईबी के अधिकारियो के साथ बैठक करने के संबंध में निर्देश दिये गये।
इसके साथ ही महापौर भार्गव द्वारा वर्कशॉप विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए, वर्कशॉप में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियो के संबंध में जानकारी ली गई, इसके साथ ही वर्कशॉव विभाग द्वारा शहर में 6 शव वाहन क्रय करने हेतु टेंडर प्रक्रिया के संबंध में जानकारी लेते हुए, वाहन शीघ्र क्रय करने के निर्देश दिये गये।  साथ ही फायर फायटिंग हेतु अग्निशमन वाहन, पेड कटिंग वाहन आदि वाहनो के संबंध में भी जानकारी ली गई।
महापौर भार्गव द्वारा वर्कशॉप विभाग की समीक्षा के दौरान डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनो की वार्ड में आवश्यकता व मांग के संबंध में भी चर्चा की गई तथा कचरा संग्रहण वाहनो को सीएनजी व इलेक्ट्रीक वाहनो में बदलने पर आवश्यक कार्यवाही करने के संबंध में भी दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही वर्कशॉप विभाग द्वारा समस्त डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनो की प्रतिदिन साफ-सफाई व धुलाई करना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये गये। साथ ही निगम के डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन के वाहन चालक, हेल्पर को प्रशिक्षण देने हेतु वर्कशॉप का आयोजन करने के निर्देश दिये गये।   बैठक में वर्कशॉप के पांडे ने बताया कि निगम मुख्यालय के साथ ही निगम के समस्त झोनल कार्यालय व अन्य स्थानो पर पडे अनुपयोगी सामान व स्क्रेप को एक स्थान पर इकटठा कर स्क्रेप का एजेंसी के माध्यम से री युज करने व आवश्यक निपटान करने के निर्देश दिये गये।