जिंसी हाट मैदान पर निर्मित शेड में आवंटित दुकानदारों को किया जाएगा शिफ्ट

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा जिंसी हाट मैदान तथा रामगंज जिंसी क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महापौर परिषद सदस्य निरंजनसिंह चौहान, राकेश जैन, अश्विनी शुक्ल, पार्षद बरखा नितिन मालु, भावना मनोज मिश्रा, संध्या यादव, अपर आयुक्त दिव्यांक सिंह, अभिलाष मिश्रा, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, श्री डीआर लोधी, क्षेत्रीय झोनल अधिकारी व विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
महापौर भार्गव व आयुक्त सिंह द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जिंसी हाट मैदान में दुकानदारो हेतु बनाये शेड निर्माण का अवलोकन किया गया, इस संबंध में महापौर ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जिंसी हाट मैदान को हाइटेक बनाया गया था, उस हाट मैदान को जिस उददेश्य से बनाया गया है, उसका उपयोग हो, इसके लिये आज विभागीय अधिकारियो से जानकारी ली गई, इस क्षेत्र में अतिक्रमण की समस्या भी है, जिसको दृष्टिगत रखते हुए, निगम मार्केट व रिमूव्हल विभाग को अतिक्रमण हटाने के संबंध में निर्देश दिये गये। साथ ही जिंसी हाट मैदान में निर्मित दुकाने जिन-जिन दुकानदारो को आवंटित की गई है, उन्हे भी दुकानो में शिफट करने की कार्यवाही करने व उनकी समस्याओ का समाधान करने के निर्देश दिये गये।
महापौर भार्गव व आयुक्त सिंह द्वारा जिंसी हाट मैदान के पश्चात मल्हारगंज रोड, जिंसी चौराहा होते हुए, रामगंज जिंसी क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एमजी रोड से जिंसी चौराहा होते हुए, किला मैदान तिराहा महारानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा तक सडक चौडीकरण कार्य के संबंध में अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसके साथ ही रामगंज जिसंी क्षेत्र में रिक्त भूमि पर उद्यान निर्माण के साथ ही पाथ वे निर्माण करने व नाले किनारे रिटेनिंग वॉल निर्माण के संबंध में भी अधिकारियेा को निर्देशित किया गया। महापौर व आयुक्त द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 में ऑडिटोरियम व लायब्रेरी के लिये प्रस्तावित निर्माण स्थल का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण स्थल उपयुक्त नही होने पर नये स्थल चयन के लिये विभागीय अधिकारियो को निर्देशित किया गया।