देवास में जानलेवा बीमारी का आतंक, 2 की मौत, CM यादव के निर्देश पर डॉक्टरों की 3 टीमें पहुंची गांव

Shivani Rathore
Published on:

MP News : मध्यप्रदेश के देवास जिले से हैरान कर देने वाली एक खबर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक देवास जिले की टोंकखुर्द तहसील के माधवपुर खेड़ा गांव में इन दिनों एक अनोखी बीमारी का प्रकोप छाया हुआ है। जिसने ग्रामीणों का जीना मुश्किल कर दिया है। हर कोई इस बीमारी के बाद से बेहद चिंतित नजर आ रहा है। इतना ही नहीं इस बीमारी से अब तक 70 लोग ग्रसित भी हो चुके है।

बीमारी ने ली दो लोगों की जान

आपको जानकार हैरानी होगी कि इस जानलेवा बीमारी ने अब तक दो लोगों की जान भी ले ली है, जबकि अब तक 70 लोग इस बीमारी का शिकार हो चुके है। इस जानलेवा बीमारी के बारें में कांग्रेस नेता ने जानकारी देते हुए बताया कि देवास जिले के पास टोंक खुर्द तहसील के खेड़ा माधवपुर गांव में इस बीमारी ने अपना आतंक मचा रखा है, जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती ग्रामीणों की जानकारी एकत्रित की। वहीं बीमारी पर राज्य सरकार ने संज्ञान ले लिया है और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दिए निर्देश के आधार पर आज भोपाल से डॉक्टरों की 3 टीम गांव पहुंची है।

कांग्रेस नेता KK Mishra ने दी बीमारी की जानकारी

ऐसी सूचना है कि देवास जिले की टोंकखुर्द तहसील के गांव माधवपुर खेड़ा में एक विचित्र किस्म की बीमारी का ग्रामीणजन न केवल सामना कर रहे हैं, बल्कि भयभीत भी हैं,बीमारी क्या है इसके कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं हैं!

जानकारी के बाद हरकत में आई सरकार

कांग्रेस नेता के के मिश्रा के द्वारा सोशल मीडिया पर जानकारी मिलने के बाद बीमारी की जानकारी मिलने के बाद एमपी की मोहन सरकार हरकत में आई और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर तीन टीमें खेड़ा माधवपुर गांव पहुंचीं हैं। फिलहाल बीमारी का पता लगाया जा रहा है कि आखिर यह जानलेवा बीमारी कौन सी है? क्यों लोगों में फैली? क्योंकि अभी तक विशेषज्ञ भी इस बीमारी का पता नहीं लगा पाए हैं। फिलहाल बीमारी का शिकार हुए ग्रामीणों का इलाज नजदीकी अस्पताल में जारी है और डॉक्टर की टीम उन सभी पर नजर बनाएं हुए है।