Ujjain: मंगलवार को अंगारेश्वर मंदिर पहुंचे पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, की विशेष पूजा अर्चना

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: January 21, 2025

मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा आज मंगलवार के विशेष अवसर पर श्री अंगारेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने भगवान श्री अंगारेश्वर का विशेष पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद लिया। मंदिर के पुजारी पंडित मनीष उपाध्याय ने बताया कि नरोत्तम मिश्रा ने मंदिर में आयोजित विशेष लाल पूजा में भाग लिया और भगवान को भात का अर्पण किया। पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने भगवान श्री अंगारेश्वर की सवारी मेड़ पर जल अर्पित किया और गुलाब के फूल भी चढ़ाए।

Ujjain: मंगलवार को अंगारेश्वर मंदिर पहुंचे पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, की विशेष पूजा अर्चना

दर्शन के लिए अक्सर मंदिर आते हैं नरोत्तम मिश्रा

Ujjain: मंगलवार को अंगारेश्वर मंदिर पहुंचे पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, की विशेष पूजा अर्चना

पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की धार्मिक आस्था गहरी है, और वे देव दर्शन के लिए अक्सर उज्जैन जैसी धार्मिक नगरी का दौरा करते रहते हैं। आज उन्होंने अंगारेश्वर महादेव मंदिर में विशेष पूजन और दर्शन किया, लेकिन इससे पहले वे कई बार श्री महाकालेश्वर मंदिर और श्री मंगलनाथ मंदिर में भी पूजन कर आशीर्वाद ले चुके हैं।

लगातार छह बार विधायक बनने का रिकॉर्ड नरोत्तम मिश्रा के नाम

नरोत्तम मिश्रा एक भारतीय राजनीतिज्ञ और मध्य प्रदेश सरकार में गृह, विधि, जेल और संसदीय कार्य मंत्री हैं। वे भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेताओं में से एक हैं। मिश्रा लगातार छह बार विधायक चुने गए हैं और दतिया विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा (एम.ए और पी.एच.डी) पूरी की है। 1998 में उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय से पी.एच.डी की उपाधि प्राप्त की।

तीन दिन पहले सौंपी गई अहम जिम्मेदारी

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। गौरतलब है कि डॉ. मिश्रा इससे पहले पार्टी के लिए उत्तर प्रदेश, बंगाल और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के चुनावों में अहम भूमिकाएं निभा चुके हैं। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को एक चरण में मतदान होगा। वहीं, वोटों की गिनती 8 फरवरी को की जाएगी, जिसके बाद दिल्ली को नई सरकार मिलेगी।