मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पिछले 19 मंगलवारों से केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात का समय मांग रहे हैं। हालांकि, अब तक उन्हें समय नहीं दिया गया है। इसी के चलते जीतू पटवारी ने शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए उनके वादे की याद दिलाई। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “अठारह मंगलवार गुजर गए और उन्नीसवां भी आ गया, लेकिन इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा।”
कृषि संकट पर सरकार का ध्यान नहीं
कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज उन्नीसवां मंगलवार भी आ गया है, लेकिन आपकी तरफ से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। आपने वादा किया था कि हर मंगलवार किसानों से मुलाकात करेंगे। एक किसान के तौर पर, मैं इस मंगलवार भी प्रदेश के किसानों की ओर से आपसे मिलने का आग्रह कर रहा हूं। पिछले छह महीनों से मैं प्रदेशभर में किसानों से मिल रहा हूं। हर जगह किसान फसल के उचित दाम न मिलने, मुआवजे की अनदेखी और सरकारी उदासीनता से परेशान हैं। आपके अपने ही गृह राज्य के किसानों को आखिर कब तक आपसे मिलने का इंतजार करना पड़ेगा?”
100 में से 19 मंगलवार बीते, किसानों का इंतजार जारी
गौरतलब है कि इस साल 1 जनवरी को जीतू पटवारी ने घोषणा की थी कि वे 100 मंगलवार तक शिवराज सिंह चौहान के बुलावे का इंतजार करेंगे और इसके बाद स्वयं उनसे मुलाकात करने जाएंगे। दरअसल, शिवराज सिंह चौहान हर मंगलवार को किसानों से मिलकर उनसे संवाद करते हैं। इसी वजह से पटवारी ने किसान के रूप में मंगलवार को मिलने का समय मांगा है।