Madhyapradesh: रतलाम (Ratlam) में आज वेस्टर्न रेलवे के जनरल मैनेजर वरिष्ठ वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई जिसमें निम्नलिखित बातों पर चर्चा हुई
- इंदौर दाहोद टनल के काम में तेजी लाई जाए
- इंदौर पीथमपुर का काम जल्दी पूरा किया जाए
- इंदौर देवास उज्जैन डबलिंग के कार्य में तेजी लाई जाए
- महू सनावद गेज कन्वर्जन के कार्य को शीघ्र चालू किया जाए
- हमें यह मांग रखी कि हर कार्य का बार चार्ट बनाया जाए, काम में देरी क्यों ही उसकी जानकारी दी जाए
- आने वाले समय में अधिकारियों को इंदौर दौरा करने के लिए कहा गया है
- इंदौर रेलवे स्टेशन में कुछ सुझाव दिए गए हैं इन सुझाव के बाद टेंडर होंगे
- इंदौर रेलवे स्टेशन पर पासिंग लाइन डालना चाहिए जिससे कि माल माल गाड़िया सीधे निकल जाए
- पार्क रोड रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त सुविधा दी जाए एस्ट्रा प्लेटफार्म फुट ओरब्रिज
- लक्ष्मी रेलवे स्टेशन नई डिजाइन तैयार करना
इंदौर से नई ट्रेनें मांगी गई
- इंदौर गोरखपुर
- इंदौर जयपुर तथा दिल्ली के फेरे बढ़ाए
- इंदौर सूरत वेरावल
- पुणे पटना दिल्ली मुंबई समर स्पेशल ट्रेन
- ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए काम किया जाए
- एरिया मैनेजर की पोस्ट भरी जाए
- गौतमपुरा पर ट्रेन का स्टॉपेज दिया जाए
Also Read: IPL के 16वें सीज़न के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन टीमों के बीच खेला जाएगा पहला मैच