विश्व वेटलैंड दिवस 2024 कार्यक्रम श्रृंखला में सिरपुर पर हुई चित्रकला प्रतियोगिता

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव व आयुक्त हर्षिका सिंह ने बताया कि विश्व वेटलैंड दिवस 2024 कार्यक्रम श्रृंखला में आज पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम, राज्य वेटलैंड प्राधिकरण पर्यावरण नियोजन समन्वय संगठन (एपको) भोपाल द्वारा नगर निगम और शिक्षा विभाग के सहयोग से सिरपुर वेटलैंड, रामसर साइट इंदौर पर स्कूल तथा महाविद्यालयों के विद्यार्थियों हेतु इस वर्ष की वेटलैंड दिवस पर वेटलेण्ड एंड हयूमन वेलबिंग थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों और अन्य उपस्थित सदस्यों को वेटलैंड संरक्षण के लिए वेटलैंड मित्र शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम में अभिलाष मिश्रा, अपर आयुक्त, नगर निगम इंदौर, ईको क्लब मास्टर ट्रेनर इंदौर लक्ष्मी गौतम, संगीता विनायक, इंदौर ईको क्लब नोडल अधिकारी तथा  पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन(एप्को) से  पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम प्रभारी मनोहर पाटिल, पर्यावरण शिक्षा अधिकारी दिलीप चक्रवर्ती और खुबसिंग उपस्थित हुए और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गये।  महाविद्यालय व विद्यालय वर्ग से प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा 2 सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। सोलर उत्पाद (टेबल लैंप, लाइट) तथा ट्राइबल आर्ट के  पुरुस्कार प्रदान कर पर्यावरण संरक्षण, सोलर ऊर्जा तथा लोकल उत्पाद के उपयोग को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया।  सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
  नगर निगम और शिक्षा विभाग के सहयोग से सिरपुर वेटलैंड, रामसर साइट इंदौर पर स्कूल तथा महाविद्यालयों के विद्यार्थियों की उपस्थिति में आयोजित प्रतियोगिता में इंदौर जिले के 20 विद्यालयों  तथा  महाविद्यालयों के  350 प्रतिभागियों तथा 50 शिक्षकों द्वारा सहभागिता की गई। प्रतिभागियों द्वारा पेंटिंग के अलावा सिरपुर वेटलैंड का भ्रमण कर वेटलैंड के महत्व और संरक्षण से संबधित जानकारी प्राप्त की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को तालाबों/ वेटलैंड संरक्षण तथा मिशन लाईफ व पर्यावरण हितैषी जीवन शैली अपनाने के प्रति जागरूक करना है।
  उल्लेखनीय है कि विश्व वेटलैंड दिवस 2 फरवरी 2024 को सिरपुर वेटलैंड पर भारत सरकार द्वारा इस वर्ष विश्व वेटलैंड दिवस का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया है। इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में सचिव रामसर कन्वेंशन, सभी प्रदेशों के राज्य वेटलैंड प्राधिकरण के प्रतिनिधि, विषय विशेषज्ञ और अन्य प्रतिभागी सम्मिलित होंगे।