इंदौर – जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने आज क्रिकेटर श्री वेंकटेश अय्यर तथा उनके परिजनों से इंदौर स्थित आवास पर जाकर भेंट की। मंत्री श्री सिलावट ने वेंकटेश के विवाह की पूर्व संध्या पर उन्हें बधाई देते हुए परिवार को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्री राजू चौहान भी उपस्थित थे। मंत्री श्री सिलावट ने वेंकटेश अय्यर के खेल की सराहना की और कहा कि आने वाले समय में वे हिंदुस्तान के लिए और उपलब्धि हासिल करेंगे। श्री सिलावट ने कहा कि श्री वेंकटेश के कारण इंदौर का खेल जगत में मान सम्मान बढ़ा है। उल्लेखनीय है कि श्री वेंकटेश ने हाल ही में आईपीएल के फाइनल मैच में अर्धशतक लगाया था और उनकी टीम विजयी रही थी।
क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर के घर पहुँचे मंत्री सिलावट, विवाह के लिए दी बधाई
Shivani Rathore
Published on: