पथ विक्रेता, रेहडी, फेरीवालो का सर्वेक्षण कर देगें लायसेंस- महापौर

Deepak Meena
Published on:

इन्दौर : आजादी के 77 वे अमृत महोत्सव के अंतर्गत 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर निगम मुख्यालय प्रांगण में महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा प्रातः ध्वजारोहण किया गया।  इस अवसर पर आयुक्त हर्षिका सिंह, समस्त महापौर परिषद सदस्य, मान. पार्षदगण, समस्त अपर आयुक्त, समस्त उपायुक्त, विभाग प्रमुख, नगर शिल्पज्ञ, कार्यपालन यंत्री, अधीक्षण यंत्री, सहायक यंत्री, उपयंत्री एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे। महापौर भार्गव, आयुक्त सिंह व अन्य अतिथियों द्वारा निगम में उत्कृष्ठ कार्य करने अधिकारियो व कर्मचारियो को मोमेन्टो व प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिनमें 55 से अधिक निगम अधिकारियो व कर्मचारियों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि देश के सबसे स्वच्छ शहर को संचालित करने वाले हमारे निगम परिवार के साथ ही जनप्रतिनिधियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना।  नगर निगम इंदौर ने अपने देश-दुनिया में स्वच्छता का मॉडल के माध्यम से इंदौर को ग्लोबल प्लेटफार्म पर स्थापित किया है। हमारे परिषद के गठन के पश्चात पुरे 1 वर्ष नवचार का वर्ष रहा है, जिसमें हमने कई स्थिति को देखा व सीखा है,  नगर निगम इंदौर ने आने वाले 2050 के लिये आधारशीला रखी है, कई नवाचार किया है।
साथ ही वर्ष 2055 के लिये जलप्रदाय की व्यवस्था, वर्ष 2045 के यातायात, सडक, पुल-पुलिया, लोक परिवहन के लिये प्लान तैयार किया गया है।  इंदौर ने अपने बिजली व्यय को कम करने के लिये जलूद में सोलर प्लांट लगाया जा रहा है, जिसके लिये ग्रीन ब्राण्ड इश्शु किया गया है, इंदौर में सोलर सीटी बनाने के लिये शहर की 85 वार्डो की 85 कालोनियों को सोलर पैनलयुक्त करना हमारा लक्ष्य है।  इंदौर में जनभागीदारी व जनआंदोलन के माध्यम से स्वच्छता में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिसके परिणाम स्वरूप इंदौर स्वच्छता में 7 वी बार नंबर वन स्वच्छ शहर बनेगा।
लायसेंस देने के संबंध में भी घोषणा की गई, साथ ही उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाईट हाउस प्रोजेक्ट मान. प्रधानमंत्री जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जो नई तकनीक (सेंडवीच पैनल) द्वारा निर्मित 14 लाख रूपये की आवासीय इकाई मात्र 6 लाख रूपये में निम्न आय वर्ग के लोगो को आसानी से उपलब्ध कराई जा रही है। इस पर महापौर जी द्वारा स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर इकाई में बेडरूम में अलमारी एवं हॉफ मॉडयुलर कीचन भी बनाकर देने की घोषणा की गई।  इसके साथ ही इंदौर में पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, स्वच्छता अभियान, वायु गुणवत्ता सुधार के तहत किये जा रहे कार्यो में सहयोग करने की भी नागरिको से अपील की गई।