Ayodhya Ram Mandir : इन दिनों चर्चाओं का विषय बनी अयोध्या नगरी में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। जिसको लेकर हिंदुओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है। हर जगह आयोध्या नगरी के रामलला की चर्चा की जा रही है। इस बीच कई तरह की रोचक खबरें भी सामने आ रही है। इसी कड़ी में हम आपको बताने जा रहे है इंदौर के एक ऐसे शख्स के बारें में जो इंदौर से दौड़ लगाते हुए रामलला की नगरी आयोध्या पहुंचेंगे।
जी हां, आपको बता दे कि इंदौर में रहने वाले कार्तिक जोशी रामलला के दर्शन के लिए बाबा रणजीत का आशीर्वाद लेने के बाद दौड़ लगाते हुए इंदौर से अयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं। कार्तिक दौड़ लगाते हुए 14 दिन में 1108 किलोमीटर की यात्रा तय करेंगे और फिर अयोध्या पहुंच कर रामलला के दर्शन करेंगे। अयोध्या के लिए दौड़ की शुरुआत कार्तिक जोशी ने श्री रणजीत हनुमान मंदिर से की है। इस मौके पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी मौजूद थे।
कार्तिक इन मार्गों से गुजर कर पहुंचेंगे अयोध्या
मिली जानकारी के अनुसार कार्तिक जोशी रणजीत हनुमान मंदिर से यात्रा शुरू कर महूनाका, बड़ा गणपति, खजूरी बाजार, राजबाड़ा, जेल रोड, मरीमाता, बाणगंगा, उज्जैन, सारंगपुर, जोगीपुरा, गुना, पूरनखेड़ी, सुरवाया, झांसी, ऐठ, कल्पी, कानपुर, नवाबगंज, बरेल, रोनाही होते हुए श्री राम की नगरी अयोध्या पहुंचेंगे।
वहीं आपको जानकारी हैरानी होगी अल्ट्रा रनर कार्तिक जोशी ने भारत क्वालिफाय के लिए 420 किलोमीटर का सफर मात्र 6 घंटे में दौड़ कर पूरा किया था। दौड़ को लेकर कार्तिक का कहना है कि- मेरी इस दौड़ का मकसद समाज को धर्म से जोड़ते हुए जन-जन को फिटनेस के प्रति जागरूक करना है। इंदौर के लिए बड़े ही गर्व की बात है कि कार्तिक मध्यप्रदेश के लिए अब तक 157 मैडल जीत चुके है।
विदेशों में भी कार्तिक का डंका
इंदौर के कार्तिक प्रदेश के साथ-साथ विदेशों में भी अपनी दौड़ का डंका बजा चुके है। बता दे कि इंदौर के अल्ट्रा मैराथन रनर कार्तिक जोशी ने दक्षिण अफ्रीका की 96 वर्ष पुरानी कॉमरेड रन मैराथन में सिल्वर मैडल जीत कर कीर्तिमान रचते हुए एक नया इतिहास रचा था।
*शिवानी राठौर*