इंदौर। संस्कारवान नागरिक बनाने का काम समाज को करना चाहिए। चाहे वो किसी भी राजनैतिक, सामाजिक या अन्य किसी भी क्षेत्र में जाए। राष्ट्रभक्ति की भावना हर व्यक्ति में होना चाहिए और वह तभी होगा जब वह संस्कारित होगा। उसें संस्कारवान बनाने की प्रेरणा देना, हम सब की जिम्मेदारी है।
यह बात उभरता राठौर समाज मिशन के जननायक सम्मेलन को संबधित करते हुए मुख्य अतिथि मदन राठौर (पूर्व विधायक एवं उप मुख्य सचेतक राजस्थान विधान सभा) ने कहीं। उन्होंने कहा कि हमें समाज को संस्कारित करने की आवश्यकता है। समाज में इस प्रकार की व्यववस्था प्रदान करने की जरुरत है कि प्रत्येक पुत्र अपने घर में अपने घरवालों और पिता का सम्मान करें। हम अपने पिता को सम्मान देंगे, पूजेंगे, तो बेटा तो सीख ही रहा है ना, वो भी बुजुर्गों को सम्मान देगा, संस्कारवान बनेगा तो कभी वृद्धा आश्रम बनाने की जरुरत ही नहीं पड़ेगी। नई पीढ़ी हमसे भी ज्यादा तेज है। बच्चे-बच्चे के हाथ में मोबाइल है, प्रतिभा की भी कमी नहीं है, लेकिन उन्हें सही दिशा-निर्देश मिलना चाहिए और वो सबसे पहले घर से ही मिलते है। संस्कारवान होगा तो खुद के साथ परिवार, शहर, प्रदेश, देश का भी नाम रोशन करेंगा।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदन से की गई। अतिथियों ने मां सरस्वती और वीर दुर्गादास राठौर की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित किया।
विशेष अतिथि सुरेन्द्र राठौर जबलपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष, रतनसिंह राठौर अध्यक्ष अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा, भाजपा नेता, मदनलाल राठौर प्रदेश संयोजक भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ मप्र, ज्योति बाला राठौर अध्यक्ष नगर परिषद मुँदी, संतोष राठौर भाजना नेता मुंदी, बंशीलाल राठौर जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने भी संबोधित किया।
स्वागत उद्बोधनसामाजिक उत्प्रेरक आर.एन. राठौर ने दिया। यह आयोजन क्यों हो रहा है, इसके पीछे भाव क्या है, जननायकों के मन में ये कोतूहल है कि कोई संस्था क्यों बुला रही है। मिशन एक-दूसरे से परिचय करवाकर समाज के बेहतर निर्माण के लिए सबकों भागीदार बना रहा है। एक-दूसरे से मिलेंगे तो समाज का विकास होगा। मिशन एक प्रयास करता है कि आप कैसे आगे बढ़े। इस आयोजन के माध्यम से लंबा अनुभव रखने वाले लोगों से सबको कुछ सीखने को मिलेगा। मिशन पांच बातों को लेकर संपर्क, संवाद, सृजन, सामर्थ और शिखर को लेकर चल रहा है, जो संभावना के द्वार खोलते है। दीलिप राठौर, खरगोन ने 2014 से अबतक किए गए कार्यों की जानकारी दी। सबसे प्रमुख राठौर तीर्थ के संबंध में कहा कि साल 2025 तक लोकार्पण प्रस्तावित है।
समन्वयक मनोज राठौर (तेली) ने कहा कि आज राठौर तीर्थ से लोग स्वप्रेरणा से जुड़ रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष रतनसिंह राठौर के अलावा तीन लोग शीलान्यास सदस्य बने। प्रचार प्रमुख रवीन्द्र राठौर ने बताया कि कार्यक्रम में देशभर राजनैतिक दलों के नेता, पंच, सरपंच, पार्षद, अध्यक्ष, विधायक, सांसद, मंत्री शामिल हुए और अपने विचार राठौर समाज के गणमान्य नागरिकों सेे साझा किए। निश्चित रुप से इसका फायदा समाज को मिलेगा। परिचय स्मृति के लिए स्मारिका पॉलिटिक्स पॉवर 2023 विमोचन भी अतिथि ने किया। उभरता राठौर समाज मिशन उज्जैन द्वारा देश की राजनीति में सक्रिय जननायक पंच, सरपंच, पार्षद, अध्यक्ष, विधायक, सांसद, मंत्री को एक मंच पर लाकर उनसे परिचय व अनुभव सांझा करने के इस प्रयास से संपूर्ण राठौर समाज का राजनीति में बेहतर सृजन होगा।
राठौर समाज के जननायकों में रामेश्वर तेली मंत्री आसाम, राकेश राठौर गुरु नगर विकास मंत्री उत्तरप्रदेश, सुनील कुमार पिंटू सांसद सीतामढ़ी बिहार, रामदास तडस सांसद वर्धा महाराष्ट्र, संतोष चौधरी विधायक भुसावल, रामदास अम्बेडकर विधायक चंद्रपुर महाराष्ट्र, शिवप्रसाद राठौर पूर्व विधायक बैतूल, मदनलाल राठौर प्रदेश संयोजक बीजेपी सहकारिता प्रकोष्ठ मप्र, अनिल चौधरी पूर्व महापौर भुसावल, प्रिंस राठौर अध्यक्ष नगर पालिका सीहोर, राजेन्द्र राठौर पार्षद एवं एमआईसी मेम्बर नगर निगम इंदौर, हरीश राठौर पूर्व विधायक प्रत्यासी कांग्रेस आदि ने भी कार्यक्रम का समर्थन किया।
एक परिकल्पना राठौर तीर्थ बनाने का संकल्प भी संस्था का फाउंडर मेंबरों ने लिया है।
डॉ. रमाशंकर राठौर छतरपुर, विजय राठौर कसरावद, राजेश सोलंकी खाचरोद, एड. रामनिवास राठौर पोरसा, अशोक राठौर लखनऊ, मुकेश राठौर भोपाल, दिलीप राठौर खरगोन, राजकुंमार राठौर अध्यक्ष पद्मवंशिय राठौर समाज इंदौर, संजय राठौर राठौर क्षत्रिय समाज इंदौर, जी.एस. राठौर अध्यक्ष निमाड़ इकाई इंदौर, मोहनलाल राठौर गौतमपुरा, मनोज राठौर, इंदौर, हरीश राठौर इंदौर, ललित राठौर इंदौर,रवीन्द्र राठौर इंदौर, एन के सोलंकी, आगर मालवा, मदनलाल राठौर साबुखेड़ी, अशोक राठौर जावरावाले, रविन्द्र राठौर ग्वालियर, जितेंद्र राठौर पत्रकार, धर्मेंद्र राठौर पत्रकार, नरेंद्र राठौर नागदा आदि की प्रेरणा और साथ से कांरवा बनता चला जा रहा है। इसी साल राठौर तीर्थ की परिकल्पना को साकार भी करने का पूरा प्रयास है। कायक्रम का संचालन हरीश राठौर (लड्डू) ने किया।