Indore Good News: Indore ने रचा एक और इतिहास, हासिल किया “वाटर प्लस” का ताज

Ayushi
Published on:

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है। जी हां, इंदौर देश का पहला वॉटर प्लस शहर घोषित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 के तहत पिछले दिनों केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय की वॉटर प्लस सर्वे टीम आई थी।

दरअसल, सबसे पहले टीम ने वॉटर प्लस के मानकों पर शहर को परखा था। ऐसे में नदियों में मिल रहे गंदे नालों के पानी का रोकना जरुरी था। जिसको देखते हुए नगर निगम इंदौर ने नाला टेपिंग का काम किया और नदियों में मिल रहे नालों को बंद कर दिया। साथ ही इंदौर की कान्ह और सरस्वती नदियों में मिल रहे छह नालों को भी बंद करा दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, नालों के गंदे पानी ट्रीटमेंट कर शहर के फव्वारों में सप्लाई किया गया और सीवर के पानी को ट्रीट कर फसलों और बगीचों की सिंचाई लायक बनाया गया। ऐसे में पानी की काफी बचत हुई है। जिसके चलते गंदे पानी का उपयोग भी हो गया। इसको देखते हुए अब वॉटर प्लस का तमगा मिलने के साथ ही इंदौर ने सफाई का पंच लगाने में एक कदम और आगे बढ़ा दिया है। खास बात ये है कि किसी भी शहर को सेवन स्टार रेटिंग पाने के लिए वॉटर प्लस का प्रमाण पत्र जरूरी है जो अब इंदौर को मिल चुका है।