इंदौर। कलेक्टर इलैया राजा टी के आदेश एवं सहायक आबकारी आयुक्त इन्दौर मनीष खरे के निर्देशानुसार एवं नियंत्रण कक्ष प्रभारी राजीव मुदगल ए. डी. ई. ओ. के मार्गदर्शन में गस्त दौरान जिले के समस्त वृत प्रभारियों शहर के विभिन्न होटलों /ढाबों Grill & Chill, काका की महफिल बालदा कालोनी, पंजाबी ढाबा राऊ, दा ग्रेट मराठा, राजपूताना, जम्मू कश्मीर पर ढाबा संचालक एवं मदिरापान करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई तथा हाथ भट्टी कच्ची शराब विक्रय करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 30 प्रकरण आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1), 36 (A) एवं (B) के तहत कायम किए गए।
Also Read : परिवहन विभाग द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई, विशेष चैकिंग अभियान के दौरान लगाया जुर्माना
उक्त प्रकरणों में देशी मदिरा के 53 पाव,विदेशी मदिरा की 08 बोतल, 410 किलोग्राम महुआ लहान, 28 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब एवं 3 किलोग्राम गीली भांग जप्त की गई। जप्त मुद्देमाल कीमत लगभग 82 हजार रूपये है। आबकारी द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।