इंदौर : प्रति मंगलवार की तरह इस मंगलवार भी कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई संपन्न हुई। नवागत कलेक्टर आशीष सिंह आज नीचे तल मंजिल पर बैठे दिव्यांगों के बीच पहुंचे और संवेदनशीलता के साथ उनकी समस्याओं को सुना और उनका हाथोंहाथ निराकरण भी किया। उन्होंने तीन दिव्यांगों सुरेंद्र सिंह, तारा बाथम तथा विनोद चौधरी को रेट्रोफिटेड स्कूटी मौके पर प्रदान करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर सिंह द्वारा दिव्यांग बालक शिव पिता अखिलेश निवासी बाणगंगा को सीपी चेयर प्रदान की गई तथा 76 वर्षीय ओम प्रकाश सिंह राठौड़ को डिजिटल कान की मशीन प्रदान की गई। कुल 157 आवेदन दिव्यांगजनों द्वारा रिट्रोफिटिंग स्कूटी हेतु दिए गए, जिन पर कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा आवेदनों की स्क्रुटनी पश्चात कैंप लगाकर स्कूटी वितरण के निर्देश दिए गए। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन विभाग अधिकारी को निर्देश दिए कि दिव्यांगजनों हेतु रोजगार मेले का भी आयोजन जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जाए ताकि यह सभी दिव्यांगजन सशक्त एवं आत्मनिर्भर बन सकें।
कलेक्टर आशीष सिंह ने अनेक जरूरतमंदों को रेडक्रॉस के माध्यम से तत्कालिक आर्थिक सहायता भी मंजूर की। उन्होंने कुल एक लाख 44 हजार रूपये की आर्थिक सहायता विभिन्न आवेदनों के तहत जनसुनवाई में आए जरूरतमंदों को प्रदान की। उन्होंने एसडी बंसल कॉलेज की छात्रा खुशबू साहू को कॉलेज फीस के लिए 53 हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की। उन्होंने वृद्ध महिला कमला पंचोली को सिलाई मशीन के लिए 10 हजार स्वीकृत किए। उन्होंने चिकित्सा सहायता हेतु हुकुमचंद गुप्ता एवं प्रकाश उपाध्याय को 10-10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की। इसी तरह अन्य आवेदनों पर तात्कालिक ज़रूरतों की पूर्ति के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
जनसुनवाई में आई वृद्ध महिला द्वारा बताया गया कि उनके 17 वर्षीय पोते मयंक यादव को दिल में छेद है जिसके इलाज के लिए वह जगह-जगह भटक रही है। कलेक्टर सिंह ने स्वास्थ्य अधिकारी को उक्त बालक का इलाज सुपर स्पेशलिटी में करवाने के निर्देश दिए। इसी तरह जनसुनवाई में आई रोशनी साहू ने बताया कि वह बहुत गरीब है और अपनी रोज की जरूरतें पूरी करने में भी असक्षम है। वह गरीबी रेखा का कार्ड बनवाना चाहती हैं ताकि उन्हें सरकार से सहायता मिल पाए। कलेक्टर सिंह ने संबंधित अधिकारी को आवेदिका का बीपीएल कार्ड तात्कालिक रूप से बनवाने के निर्देश दिए। भरण पोषण, अवैध कब्जे, लोन संबंधी अन्य आवेदनों पर भी कलेक्टर आशीष सिंह ने सुनवाई की।
उन्होंने सभी आवेदकों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए आवेदनों पर समयबद्ध तरीके से कार्रवाई की जाएगी। जनसुनवाई में जो विभागीय अधिकारी समय पर उपस्थित नहीं हुए उनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश भी कलेक्टर आशीष सिंह ने दिए। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई आम जनों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करने के लिए एक अहम साधन है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए।