विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों के आदेश में संशोधन

ashish_ghamasan
Published on:

  • नवीन सेक्टर अधिकारी नियुक्त

इंदौर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने सेक्टर अधिकारियों के पूर्व में जारी आदेश में संशोधन किया है। संशोधन के अनुसार नए सेक्टर अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। इस संबंध में जारी आदेशानुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-1 के लिए सहायक संचालक कृषि श्रीमती नम्रता गुरनानी (मोबाइल नंबर 97535-78653) को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-2 के लिए उप संचालक श्रीमती यशोधरा कनेश (मोबाइल नंबर 97545-70875), विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 के लिए वैज्ञानिक श्री अतुल कोटिया (मोबाइल नंबर 98935-55466), विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के लिए जल संसाधन विभाग की सहायक यंत्री सारिका जोशी (मोबाइल नंबर 98260-18593), विधानसभा डॉ. अंबेडकर नगर महू के लिए सहायक संचालक कृषि श्री दिलीप जाट (मोबाइल नंबर 98265-55880) तथा विधानसभा राऊ के लिए सहायक यंत्री (सिविल) विद्युत मंडल श्री धर्मेंद्र कुमार वर्मा (मोबाइल नंबर 89899-90212) को नियुक्त किया गया है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से प्राप्त निर्देशानुसार सेक्टर अधिकारियों द्वारा 10 अगस्त 2023 तक आवंटित मतदान केन्द्रों पर संबंधित बी.एल.ओ. की उपस्थिति में निर्वाचन नामावली का वाचन करेंगे। निर्वाचन नामावली का वाचन किये जाने के दौरान उस क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा मतदाता उपस्थित हो इस हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिचित करेंगे। अधिकारियों के लिये सौंपे जा रहे दायित्व का निर्वहन समय-सीमा तथा व्यक्तिगत ध्यान देकर पूर्ण करना अनिवार्य हैं तथा भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा जारी किये गये आदेशों व निर्देशों का पालन सुनिश्चित करेंगे। जिला निर्वाचन कार्यालय से समय-समय पर प्रेषित आदेश व निर्देशों का अध्ययन ध्यानपूर्वक कर पालन करेंगे।