इंदौर। शहर में महिला अपराधों की रोकथाम और महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए नगर पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश में इंदौर पुलिस लगातार जागरूकता कार्यक्रम के साथ प्रभावी कार्यवाही कर रही है. इसी के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त इंदौर मनीषा पाठक सोनी के मार्गदर्शन में विशेष अभियान चलाया गया जिसके तहत महिला थाना की टीम ने महिलाओं और बालिकाओं के लिए अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्कूल-कॉलेज, बस्तियों, पार्क में पहुंच कर महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों की जानकारी देकर अपराधियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के बारे में जागरूक किया गया.
महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा के नेतृत्व में महिला थाना इंदौर की टीम ने सिटी बस में सफर करने वाली महिलाओं और बालिकाओं पर भी ध्यान केंद्रित किया. टीम सिटी बस में आम यात्री बनकर पहुंची. सिटी बस में आम यात्री की तरह सफर कर उन्होंने इस बारे में जानकारी ली की बालिकाओं और महिलाओं के साथ कोई छेड़खानी तो नहीं हो रही है या कंडक्टर और ड्राइवर उनके साथ किस तरह का बर्ताव कर रहे हैं. उन्हें किसी अन्य परेशानी का सामना तो नहीं करना पड़ रहा है.
Must Read- IAS टीना डाबी ने फिर बटोरी सुर्खियां, करने जा रहीं है दूसरी शादी
बस में सफर करने के बाद टीम ने भंवरकुआं चौराहा पर सिटी बस में महिलाओं और बालिकाओं से चर्चा कर उनकी परेशानी जानने का प्रयास किया. साथ ही इंदौर पुलिस द्वारा जो हेल्पलाइन महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए चलाई जा रही है, जिसमें डायल हंड्रेड, संजीवनी हेल्पलाइन, क्राइम वॉच, सिटीजन कॉप शामिल है इनके संबंध में जानकारी दी गई. महिलाओं और बालिकाओं को समझाया गया कि किसी भी तरह की घटना होने पर बिना डरे पुलिस से शिकायत करें, इंदौर पुलिस हमेशा आपके साथ हैं और आप के आस-पास है.
पुलिस टीम द्वारा इस दौरान बस में बैठे हुए पुरुषों को भी समझाइश दी गई कि हमारे देश में पुरातन काल से नारी का सम्मान किया जाता है, इसलिए वह अपनी सोच में पॉजिटिविटी रखें और कहीं भी किसी महिला या बालिका के साथ कोई घटना होते हुए देखे तो तुरंत ही उसकी मदद करें और पुलिस को खबर दें. पुलिस टीम ने वहां से गुजरने वाली सिटी बस में समस्त हेल्पलाइन नंबर के स्टीकर भी लगा दिए हैं.
इस पूरे अभियान के तहत महिला थाना प्रभारी ज्योतिष शर्मा और उनकी टीम की उप निरीक्षक रूपाली भदौरिया, महिला आरक्षक सीमा वाल्मीकि, सीमा चंदवाड़ा, सपना, वंदना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.