Indore News : इंतज़ार की घड़ी ख़त्म, इस साल पंद्रह सौ से ज्यादा गरीबों को फ्लैट में शिफ्ट किया जाएगा

Share on:

Indore: नगर निगम अभी तक लगभग ढाई हजार गरीबों को फ्लैट में शिफ्ट कर चुका है। इस साल में पंद्रह सौ लोगों को शिफ्ट किया जाएगा। एयरपोर्ट रोड, कनाडिया, सिलीकन, ओमेक्स सिटी,देवगुराडिया, संगम नगर के पास और अन्य इलाकों में नगर निगम ने जो फ्लैट बनाए है, उनमें सड़क में बाधक गरीबों के मकान और झोपड़े आने के कारण उन्हें फ्लैट में शिफ्ट किया जा रहा है।

अगले हफ्ते देवगुराडिया रोड पर बनी मल्टी में आर ई टू, शांति नगर और आसपास के लगभग ढाई सौ लोगों को शिफ्ट किया जाएगा। लगभग बीस लाख में एक कमरा, किचन के फ्लैट दिए जा रहे हैं। जिसमें से बीस हजार रुपए अभी ले रहे हैं। बाकी पैसा किस्तों में लिया जाएगा। मेजर रोड, लिंक रोड और अन्य जगह से हटाए जा रहे लोगों को फ्लैट में शिफ्ट करने का काम इस साल और तेजी से किया जाएगा। लगभग दो हजार फ्लैट और नए बनाए जा रहे हैं। अभी तक सोलह हजार फ्लैट बनाने की तैयारी की है, जिसमें से सात हजार बनकर तैयार हो गए हैं, और नो हजार बनना बाकी है। इंदौर को झुग्गी मुक्त करने के लिए तेजी से नए फ्लैट बनाने का काम शुरू करने के लिए आचार संहिता समाप्त होने के बाद टेंडर बुलाए जाएंगे।