इंदौर दिनांक -30 अक्टूबर 2021- शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण एवं वाहन चोरी के अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा वाहन चेकिंग कर बदमाशों पर प्रभावी कार्यवाही के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री आशुतोष बागड़ी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री राजेश रघुवंशी एवं नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री जयंत राठौर द्वारा इंदौर शहर (Indore) में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु टीमों को निर्देशित किया गया था।
इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना कनाडिया इंदौर थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद जमरे की पुलिस टीम प्रधान आरक्षक अनिल पुरोहित एवं आरक्षक बलराम नारायण गंगा द्वारा एक व्यक्ति संदीग्ध के पास चोरी की मोटरसाइकिल कब्जे में रखने की शंका पर मुखबीर की सूचना की सूचना पर विश्वास करते, थाना कनाडिया पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए उक्त एक आरोपि * राहुल उर्फ शेखर का पिता ललित चौहान जाति भील निवासी ग्राम फुल कराडिया थाना हाथों इंदौर को घेराबंदी कर मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 09 VZ7931 कीमती करीबन ₹60000 की फरियादी के घर ग्रामो पड़ीनाता से चुराना एवं एक अन्य मोटरसाइकिल आरोपी के रिश्तेदार बाल अपचारी को जुर्म की दुनिया में लाकर चौकी मांगलिया क्षेत्र से हौंडा शाइन क्रमांक एमपी 09 QX 7662 कीमती करीबन ₹40000 की को चुराना स्वीकार किया 02 मोटरसाइकिल को आरोपियों के कब्जे से जप्त की गई है राहुल चौहान का अपराधिक रिकॉर्ड मालूम करते थाना हातोद में भी चोरी की घटना में गिरफ्तार होना की जानकारी लगी है शातिर चोर राहुल चौहान इंदौर शहर की अन्य थानों की पुलिस भी पूछताछ कर मोटरसाइकिल चोरी की घटना मैं आरोपी से पूछताछ की जा रही है।