Indore News: अब कालोनियों में लगाए जाएंगे वैक्सीनेशन कैंप, कलेक्टर ने दिए निर्देश

Share on:

कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर निजी अस्पतालों द्वारा रँगपंचमी पर निजी टाउनशिप , कालोनियों में वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे , कैंप लगाने की ये प्रक्रिया आने वाले दिनों में भी लगातार जारी रहेगी. सभी निजी अस्पतालों को इस आशय के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि उन्हें अनिवार्य रूप से अपने आसपास की टाउनशिप , कालोनियों में वैक्सीनेशन कैंप लगाना है , रंग पंचमी पर इन कालोनियों में यह कैंप लगेंगे. आज भी 32 हजार से अधिक वैक्सीन शहर में लगाए गए ,इंदौर की सबसे बड़ी टाउनशिप अपोलो डीबी सिटी से हुई यह शुरुआत अब पूरे शहर में एक आंदोलन और अभियान के रूप में शुरू हो गई है.

1. बसन्त विहार + शांति निकेतन – Urocare
2. ओम गुरुदेव काम्प्लेक्स-Apollo
3. बीसीएम पैराडाइज + स्पेस पार्क- Bombay hospital
4. दिगम्बर जैन स्थानक- CHL
5. तुलसियाना+ डी मार्ट- INDEX
6. ओमेक्स सिटी 1-INDEX
7. कालिंदी कुंज- PHOENIX
8. शेखर इन्क्लेव+शेखर रेसीडेंसी-PHOENIX
9. नरीमन पॉइंट+बालाजी हाइट्स- BOMBAY HOSPITAL
10. मेपल वुड्स+पीनेकल ड्रीम्ज- EMINENT HOSPITAL
11. साकेत क्लब-Eureka
12. मौर्या गार्डन- Greater Kailash
13.बालाजी स्काइज- Index
14. संघवी रेसीडेंसी-Noble hospital
15. इंद्रपुरी -Gurjar hospital