इंदौर -दिनांक 28 अक्टूबर 2021- इंदौर जिलें में चोरी/ नकबजनी, लूट आदि संपत्ति संबधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इन्दौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा चइन अपराधों में लिप्त आरोपीयो की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए हैं। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री महेशचंद जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री पुनीत गेहलोद के मार्गदर्शन में एसडीओपी देपालपुर श्रीमती नीलम कनोज द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना गौतमपुरा ने अंतरराज्यीय गैंग के दो इनामी शातिर चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु थाना प्रभारी गौतमपुरा भरत सिंह ठाकुर द्वारा टीमें गठित कर लगाया था । इसी दौरान टीम को दिनांक 27.10.2021 को सूचना प्राप्त होने पर हमराही बल कि मदद से। आरोपीयों 1.अशोक कीर पिता मोती सिंह उर्फ मोती लाल उम्र 34 साल निवासी ग्राम जलेरिया जिला देवास,
2.लाड़ सिंह पिता केशर सिंह कीर उम्र 32 साल निवासी ग्राम पिपलिया राव जिला देवास को पकड़ा गया। जिनके कब्जे से घटना कारित करने में उपयोग की गई एक बिना नम्बर की मोटर सायकिल बजाज सीटी हंड्रेड जप्त की गई। आरोपियों से पूछताछ की गई जिन्होंने थाना हाजा के ग्राम जलोदिया खेडा से पिकअप चोरी करना स्वीकार किया तथा पिकअप वाहन को आरोपियों द्वारा छोड़कर भागने से पूर्व में जप्त किया जा चुका है। आरोपियों द्वारा थाना सांची, थाना अब्दुल्लागंज जिला रायसेन से ट्रैक्टर चोरी करने की घटना स्वीकार की है जिसके लिए थाना सांची व थाना अब्दुल्ला गंज की पुलिस टीम से पूछताछ की जा रही है। साथ ही आरोपियों से अन्य अपराधों आदि के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
आरोपीगण शातिर बदमाश है, जिनके विरुद्ध जिला इंदौर सहित राज्य के उज्जैन, देवास, सीहोर, रायसेन, विदिशा एवं होशंगाबाद में – हत्या का प्रयास, लूट, चोरी, नकबजनी ,अवैध शस्त्र आदि जैसे विभिन्न अपराध पूर्व से पंजीबद्ध हैं। आरोपी लाड सिंह की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक जिला रायसेन द्वारा 5 हजार रुपये तथा पुलिस अधीक्षक जिला सीहोर द्वारा 1 हजार रुपये के इनाम की भी उद्धघोषणा की गई हैं।
आरोपी अशोक कीर के खिलाफ विभिन्न थानों में 23 अपराध पंजीबद्ध हैं आरोपी लाड़ सिंह के खिलाफ भी विभिन्न थानों में 10 अपराध हैं पंजीबद्ध।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गौतमपुरा भरत सिंह ठाकुर उनि दीपक कुमार बघेल आरक्षक दीपेंद्र ,रोबी, जितेंद्र ,अमित की महत्वपूर्ण भूमिका रही।