Indore News: आज से हुआ तीन दिवसीय हीरक जयंती समारोह का शुभारंभ

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 18, 2021

इंदौर 18 नवम्बर, 2021
इंदौर की ऐतिहासिक धरोहर शासकीय श्री अहिल्या केंद्रीय पुस्तकालय 19 नवंबर को अपनी स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण कर रहा है। 1961 में इस पुस्तकालय की स्थापना की गई थी। इस अवसर को तीन दिवसीय हीरक जयंती समारोह के रूप में आयोजित किया जा रहा है। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग मंत्री श्री इंदर सिंह परमार द्वारा 19 नवम्बर को प्रात: 11 बजे किया जायेगा।


ALSO READ: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में देने वाले पुरस्कारों के आवेदन आमंत्रित

कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्री शंकर लालवानी द्वारा की जायेगी तथा क्षेत्रीय विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उक्त तीन दिवसीय समारोह में साहित्य, संगीत, काव्य और देश भक्ति से संबंधित गतिविधियों के साथ-साथ फोटो, पुस्तक एवं पोस्टर प्रदर्शनी तथा शिल्प कला पर आधारित कार्यशाला आयोजित की जाएंगी। इस दौरान 1961 से 2021 तक के पुस्तकालय के सफर को एक विशेष डॉक्युमेंट्री के रूप में प्रसारित किया जाएगा।