Indore News: घर से बिना बताए गायब हुई नाबालिग लड़की को, पुलिस ने परिजनों से मिलवाया

Share on:

इंदौर(Indore News):  पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर मनीष कपूरिया (Manish Kapuriya) द्वारा जिले में अपह्रत/गुमशुदा बालक/बालिकाओ के प्रकरण को गंभीरता व प्राथमिकता से लेते हुए तत्परतापूर्वक प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इन्दौर  महेश चंद जैन के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (महू) पुनीत गेहलोत एंव एसडीओपी देपालपुर द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना देपालपुर द्वारा एक नाबालिग बालिका को दस्तयाब किया गया हैं।

ये भी पढ़े – Indore News: शिविरों में बिजली से जुड़ी 1100 शिकायतें निराकृत

दिनांक-09/11/2021 को ग्राम मिर्जापुर निवासी फरियादियाने रिपोर्ट की, उसकी 14 साल की लड़की बिना बताए घर से कहीं चली गई है। रिपोर्ट पर से थाना देपालपुर पर अपराध क्रमांक-387/2021 धारा-363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना में पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा की तलाश की जा रही थी इसी दौरान दिनांक 17/11/2021 को मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर अपहता/गुम 14 वर्षीय नाबालिग को विधिवत दस्तयाब किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी देपालपुर निरीक्षक मीना कर्णावत, फतन सिंह भोसले, प्रधान आरक्षक 3801 गुलरेज, महिला आरक्षक 4150 आरती राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।