Indore News: सिद्धार्थ हॉस्पिटल एवं DICCI ने मनाया International Women’s Day

Akanksha
Published on:

इंदौर, सिद्धार्थ हॉस्पिटल एवं दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वाधान में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) मनाया गया. इस अवसर पर निशुल्क महिला चिकित्सा शिविर, उद्यमी महिलाओं, समाजसेवी महिलाओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, नर्सिंग स्टाफ एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया .इसमें उन महिलाओं का सम्मान किया गया जो अपने अपने क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ कार्य कर रही थी, मगर उनके कार्य को अभी तक पहचान नहीं मिल पाई.

ALSO READ: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म The Kashmir Files देख रो पड़े कश्मीरी पंडित, देखें वीडियो

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ विजय सतपाल, विशेष अतिथि संध्या अलावा असिस्टेंट मैनेजर जिला उद्योग केंद्र इंदौर थे. कार्यक्रम का संचालन DICCI के नरेश मुंद्रे, अभिषेक आर्य एवं मोहित खटीक द्वारा किया गया. सम्मानित होने वाली महिलाओं में प्रमुख रूप से कल्पना रमन (आरके रमन इंडस्ट्रीज) रखना खैरनार( एनजीओ उड़ान आकाश) सावित्री कुवल (उद्यमी) मीना काले (लघु उद्योग बोर्ड) प्रभा चौकसे (अध्यक्ष ओबीसी महासभा) प्रतिभा राठौर ( मैनेजिंग डायरेक्टर अवनी ओवरसीज) सपना भंडारी( GFID), नेहा राय (मधुमक्खी पालन उद्यमी) राधा भारती( कदम अकैडमी) वंदना कमेरा (बुटीक संचालिका) सौदामिनी (दैनिक भास्कर).

ALSO READ: J&K: राजधानी के लाल चौक पर बड़ा ग्रेनेड हमला, 1 नागरिक की मौत कई घायल

इस अवसर पर सिद्धार्थ हॉस्पिटल के डायरेक्टर मनोज बीडवान, पीयूष बीडवान, दीपक बघेल दीपक भंडारी एवं गौतम बुद्ध सोसायटी के अध्यक्ष नीरज राठौर की विशेष रूप से उपस्थित थे.