Indore News : शंकर लालवानी की PM मोदी से मुलाकात, CNG प्लांट के लोकार्पण का किया अनुरोध

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 6, 2021

Indore News : इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उनसे इंदौर में बन रहे बायो सीएनजी प्लांट के लोकार्पण का निवेदन किया। सांसद लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया की इंदौर उन्हीं की प्रेरणा से शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान में पिछले 5 सालों से पूरे देश में प्रथम आ रहा है। सांसद लालवानी ने प्रधानमंत्री से कहा कि उन्हीं की ‘वेस्ट टू वेल्थ’ की संकल्पना के अनुरुप इंदौर काम कर रहा है और रोजाना एकत्रित किए जा रहे गीले कचरे से बायो सीएनजी गैस का उत्पादन होगा और इस गैस से नगर निगम 500 से ज़्यादा बसें चलाएगा।

सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने लगातार स्वच्छता में प्रथम बने रहने के लिए इंदौर को बधाई दी है। सांसद लालवानी ने कहा कि उन्होंने इंदौर की ओर से माननीय प्रधानमंत्री जी को अनुरोध किया है कि वह यहां बन रहे बायो सीएनजी प्लांट का लोकार्पण करें। ये इंदौर और मध्य प्रदेश के लिए गौरव का विषय होगा और पूरे देश को इससे प्रेरणा मिलेगी।