Indore News: देपालपुर में हुई लूट का पर्दाफाश, पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी

Share on:

Indore News : पुलिस थाना देपालपुर क्षेत्रांतर्गत दिनांक 07/10/2021 की रात में करीबन 23/00 बजे फरियादी मोहम्मद बिलाल पिता मोहम्मद अबरार निवासी मुन्दीपुर मोटरसाईकिल से अपने घर जा रहा था, तभी मुंदीपुर देपालपुर मार्ग मे 03 अज्ञात बदमाशो द्वारा रास्ते मे कांटे की बागड लगाकर रोक कर मारपीट कर जेब से नगदी 40000/- रुपये व मोबाईल फोन लूट कर, जबरदस्ती चाकू की नोक पर मोटरसायकिल मे बीच में बिठाकर उसे घर चलने को कहा जो फरियादी ने मुन्दीपुर में अपने घर के आगे क्रास कर ले जाने लगा तो बदमाश बोला तेरा घर तो पीछे है तू कहाँ ले जा रहा है एवं बदमाश फरियादी को उसके घर ले गये जहाँ ताला खुलवाकर अन्दर घुसकर अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर नगदी एक लाख निकालकर भाग गये। जिस पर थाना देपालपुर पर अप क्रमांक 386/2021धारा 394 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त वारदात का खुलासा कर आरोपियों की शीघ्र पतारसी हेतु पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन देहात राकेश गुप्ता एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर रेंज ग्रामीण चन्द्रशेखर सोलंकी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर देहात भगवत सिंह विरदे द्वारा उक्त लूट/डकैती के अपराधियों को गंभीरता से पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया एवं प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये वारदात की पतारसी में आरोपियों को पकड़ने वालो को 3000/- रुपये का ईनाम घोषित किया।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात/महू पुनीत गहलोत के मार्गदर्शन में एसडीओपी नीलम कन्नौज एवं थाना प्रभारी मीना कर्णावत के नेतृत्व में उक्त बदमाशों को पकड़ने हेतु एक टीम गठित की गयी ।पतारमी के हर संभव प्रयास किये गये। पुलिस के द्वारा घर क्रास करने पर फरियादी में बोला की तेरा घर तो पीछे रह गया एवं बदमाश स्वयं उसे उसके घर ले गये इस बिन्दु पर गौर कर कि बदमाश इसी गांव के है जिनकी पतारसी सुरागरसी करते मुखबिरो की विशेष हिदायत देकर मामूर किया गया।

दिनांक-02/01/2022 को उक्त अज्ञात बदमाशों का पता कर मुखबिर सूचना पर आरोपीगणो
1. तौसीफ पिता नौशाद अली उम्र 21 साल निवासी ग्राम मुन्दीपुर
2. मोबत उर्फ कैलाश उर्फ नानका पाठ रमेश मीणा उम्र 21 साल निवासी ग्राम धावडदा माना टांडा जिला धार
3. मगन पिता नातभू अजनारी जाति भील उम्र 18 साल निवासी ग्राम बोरडावरा थाना गंधवानी को पकड़ा तथा उनके कब्जे से लूट में गया मश्रूका सोने का हार, अंगूठी,टाप्स, कंगन व पायजेप तथा 80000/- रुपये नगदी कुल मश्रूका 4 लाख रुपये का जप्त कर सफलता पायी। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे और विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

उक्त बदमाशों में आरोपी नानका का परिवार धावडदा थाना टांडा जिला धार एवं मगन बोरडावरा थाना गंधवानी जिला धार के होकर काफी समय से मुन्दीपुर में रहकर निगरानी कर रहे थे व आरोपी तोसीफ जिसकी फरियादी बिलाल से झगड़ा विवाद की आपसी रंजिश का बदला लेने की नियत से उसे सबक सिखाने के उद्देश्य से उक्त दोनों आदिवासीयों को साथ लेकर उक्त वारदात को अंजाम दिया। इसका मास्टरमाइंड तोसीफ था जिसने बीबीए की पढ़ाई की है।

उक्त कार्यावाही में थाना प्रभारी देपालपुर, निरीक्षक मीना कर्णावत उनि देवराज सिंह रावत, उनि दीपक राठौर आर.857 राजपाल गुर्जर, प्रआर2073 दिपेन्द्र जाट , आर. चालक 437 राजेश चौहान ,सैनिक 383 ओमप्रकाश ,सैनिक 122 कल्याण का सराहनीय योगदान रहा।