Indore News : जेल के बंदी अब खेल गतिविधियों में लेंगे हिस्सा

Share on:

इंदौर (Indore News) : अखिल भारतीय स्तर पर भारत की विभिन्न जेलों पर इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड के सौजन्य से बंदियों का खेलों से संबंधित कार्यक्रम “परिवर्तन प्रिजन टु प्राईड” का भव्य वर्चुअल शुभारम्भ राष्ट्रीय स्तर पर हुआ। केन्द्रीय जेल इन्दौर पर शुभारम्भ सहभागिता मुख्य अतिथि इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री पाटिदार एवं जेल अधीक्षक श्रीमती अलका सोनकर के द्वारा किया गया।

इस भव्य वर्चुअल कार्यक्रम को इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीकान्त माधव वैद्य द्वारा दिल्ली से संबोधित किया गया। मध्यप्रदेश जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं के महानिदेशक श्री अरविन्द कुमार द्वारा वर्चुअल माध्यम से केन्द्रीय जेल भोपाल से कार्यक्रम को संबोधित कर मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया गया।

उल्लेखनीय है कि इस “परिवर्तन प्रिज़न टु प्राईड” कार्यक्रम के तहत केन्द्रीय जेल इन्दौर पर एक माह की अवधि के लिए इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड के खेल प्रशिक्षकों द्वारा बंदियों को वालीबल, केरम, बेडमिंटन एवं शतरंज के खेलों के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षित व चयनित बंदी बाद में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के खेलों में जेल विभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे। अंत में जेल उप अधीक्षक श्री सुजीत खरे ने आभार व्यक्त किया।